अमेरिका : भारतीय मूल की हाशमी बनीं वर्जीनिया की पहली मुस्लिम महिला सीनेट
Advertisement

अमेरिका : भारतीय मूल की हाशमी बनीं वर्जीनिया की पहली मुस्लिम महिला सीनेट

हाशमी ने अपनी जीत समर्थकों को समर्पित की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह जीत उन लोगों की है जो वर्जीनिया में प्रगतिशील बदलाव की जरूरत में यकीन रखते हैं.

गजाला हाशमी, फोटो साभार : रायटर

वाशिंगटन : भारतीय मूल की अमेरिकी (America) नागरिक व डेमोक्रेटिक पार्टी प्रत्याशी गजाला हाशमी मौजूदा रिपब्लिकन सीनेटर ग्लेन स्टर्टवेंट पर अपनी शानदार जीत के बाद वर्जीनिया राज्य सीनेट के लिए चुनी जाने वाली पहली मुस्लिम महिला बन गईं हैं. 'द अमेरिकन बाजार' की रिपोर्ट के मुताबिक, हाशमी मंगलवार को हुए चुनावों में जीत के बाद अब वर्जीनिया के 10वें सीनेट जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं.

हाशमी का जन्म भारत में हुआ. बाद में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गईं. वह रेनॉल्डस कम्युनिटी कॉलेज में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड लर्निग की पूर्व निदेशक भी रही हैं. अपने सार्वजनिक प्रभार के लिए पहली बार प्रचार में उनकी प्रभावशाली जीत दिखाती है कि हाशमी ने मतदाताओं की सही नब्ज पकड़ी. उन्होंने देश में बंदूक हिंसा को महसूस किया और इसके खिलाफ सक्रियता से प्रचार किया.

हाशमी ने अपनी जीत समर्थकों को समर्पित की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह जीत उन लोगों की है जो वर्जीनिया में प्रगतिशील बदलाव की जरूरत में यकीन रखते हैं.

Trending news