मालदीव के हालातों पर अमेरिका ने जाहिर की चिंता, कहा- 'स्वतंत्र और निष्प्क्ष हो राष्ट्रपति चुनाव'
Advertisement

मालदीव के हालातों पर अमेरिका ने जाहिर की चिंता, कहा- 'स्वतंत्र और निष्प्क्ष हो राष्ट्रपति चुनाव'

मालदीव में इस महीने की 23 तारीख को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. 

फोटो साभार : DNA

वॉशिंगटन : मालदीव में लोकतंत्र में लगातार हो रहे ह्रास पर अमेरिका ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कहा है कि हिंद महासागर के इस द्वीपीय देश में अगर आसन्न राष्ट्रपति चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं होते हैं तो मुख्य अधिकारियों के खिलाफ ‘‘उचित कदम’’ उठाये जायेंगे .

23 सितंबर को होने है राष्ट्रपति पद के चुनाव
मालदीव में इस महीने की 23 तारीख को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नार्ट ने कहा, ‘‘मालदीव में लोकतंत्र में लगातार हो रहे ह्रास से अमेरिका चिंतित है. खास कर तब, जब देश में 23 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है.’’ 

नॉर्ट ने कहा, ‘‘मालदीव को दोबारा लोकतंत्र के रास्ते पर लाना है. लोकतंत्र, कानून के शासन और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के खिलाफ काम करने वाले लोगों के खिलाफ अमेरिका उचित कदम उठाएगा.’’ अपने बीचों, ब्लू लैगून, लक्जरी रिसॉर्ट्स और बड़े पैमाने पर पत्थरों के लिए प्रसिद्ध मालदीव वर्षों के निरंकुश शासन के बाद 2008 में विभिन्न दलों वाला लोकतंत्र बना था.

(इनपुटःभाषा)

ये भी देखे

Trending news