अमेरिका में नौकरी करने के बारे में सोच रहे तो जरा ये परेशान करने वाली खबर पढ़ लीजिए
Advertisement

अमेरिका में नौकरी करने के बारे में सोच रहे तो जरा ये परेशान करने वाली खबर पढ़ लीजिए

अमेरिका में बेरोजगारी का दावा करने वालों की संख्या 23,000 से बढ़कर 2,30,000 हो गई है. यह संख्या नवंबर के बाद तेजी से बढ़ी है.

अमेरिका में नौकरी करने के बारे में सोच रहे तो जरा ये परेशान करने वाली खबर पढ़ लीजिए

वाशिंगटनः अमेरिका में बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन करने वालों की संख्या पिछले सप्ताह मध्य नवंबर के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. 

  1. अमेरिका में बढ़ी बेरोजगारी
  2. बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन
  3. नवंबर के बाद तेजी से बढ़ी संख्या

अमेरिका में बेरोजगारी का स्तर बढ़ा

अमेरिका में बेरोजगारों का दावा पिछले हफ्ते 23,000 बढ़कर 2,30,000 हो गया. बेरोजगारी के साप्ताहिक आवेदन को छंटनी का एक संकेत माना जाता है. इनकी संख्या पिछले पांच हफ्तों में से चार बार बढ़ी है.

कोरोना ने खत्म किए रोजगार के अवसर

यह संभवतः एक संकेत है कि ओमीक्रोन स्वरूप का नौकरी बाजार पर प्रभाव पड़ रहा है जो पिछले साल के कोरोना संकट की वजह से उत्पन्न मंदी से उबर रहा था.

अमेरिका में कोरोना का कहर

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, बीते रविवार को अमेरिका में कुल कोविड-19 मामले 6 करोड़ तक पहुंच गए. देश में जनवरी 2020 के बाद से अब तक 8,37,594 मौतें भी हो चुकी हैं. 

अस्पतालों में स्टॉफ की कमी

ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण अमेरिका में कोविड संक्रमित रोगियों की संख्या अस्पतालों में तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते अस्पतालों ने अन्य रोगियों की सर्जरी रोक दी है. आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में प्रति 10 लाख लोगों पर 2130 से ज्यादा मरीज रोज संक्रमित मिल रहे हैं.

LIVE TV

Trending news