वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में एक महिला रेस्टोरेंट की सर्विस से इस कदर नाराज हुई कि गर्म सूप (Soup) मैनेजर के मुंह पर फेंक दिया. गनीमत रही कि मैनेजर को ज्यादा चोट नहीं आई. यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे CCTV में कैद हो गई है और अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी महिला के साथ एक पुरुष भी मौजूद था, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. 


पहले Phone पर हुई बहसबाजी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘मेट्रो यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना अमेरिका के टेक्सास स्थित मेक्सिकन रेस्टोरेंट (Mexican Restaurant) ‘सोल डी जलिस्को’ में सात नवंबर को हुई. दरअसल, महिला ने सूप ऑर्डर किया था. डिलीवरी के कुछ देर बाद महिला ने रेस्टोरेंट को कॉल किया और मैनेजर से शिकायत करने लगी. महिला का कहना था कि सूप इतना गर्म था, जिसकी वजह से प्लास्टिक का ढक्कन पिघल रहा था. फोन पर बहसबाजी होने के बाद महिला सीधे रेस्टोरेंट पहुंच गई. 


ये भी पढ़ें -मोदी सरकार की नीतियों का मुरीद हुआ विदेशी मीडिया, कोरोना कंट्रोल पर जमकर की तारीफ


वारदात के बाद फरार हुई महिला


रेस्टोरेंट पहुंचने पर आरोपी ने मैनेजर जेनेल ब्रोलैंड को सूप का डिब्बा दिखाते हुए फिर बहस की. दोनों के बीच कुछ देर तक कहासुनी होती रही. तभी अचानक महिला ने सूप का डिब्बा उठाया और मैनेजर के मुंह पर फेंक दिया. इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकली. मैनेजर ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो पाई. इसके बाद पीड़ित मैनेजर ने पुलिस को घटना की सूचना दी.  


Manager ने की थी रिफंड की पेशकश


पुलिस अब तक सूप फेंकने वाली महिला के बारे में कुछ भी पता नहीं कर सकी है. इस घटना के बाद रेस्टोरेंट के कर्मचारियों में डर और गुस्से का माहौल है. मैनेजर के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने पीने के लिए सूप उठा तो वो इतना गर्म था कि उस पर रखा प्लास्टिक का ढक्कन पिघल रहा था. इस पर उन्होंने माफी मांगी और पैसे वापस करने की भी पेशकश की, लेकिन वो नाराज होकर गालियां देने लगी और फिर सूप फेंककर भाग गई. 


Accused को तलाश रही Police


वहीं, पुलिस का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. सूप ठंडा हो चुका था इसलिए मैनेजर को चोट नहीं लगी. जबकि मैनेजर जेनेल ब्रोलैंड ने कहा कि उन्हें सूप की गर्महाट महसूस हुई. आखों में खूब जलन हुई एक ऐसा लगा कि सब कुछ खत्म हो गया है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि ज्यादा कुछ नहीं है. फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर उसकी तलाश हो रही है.