ISIS के कब्जे वाले मोसुल में फंसे हैं करीब 20000 आम लोग, 8 महीने से जारी है संघर्ष
Advertisement

ISIS के कब्जे वाले मोसुल में फंसे हैं करीब 20000 आम लोग, 8 महीने से जारी है संघर्ष

आईएस के लड़ाके अभी भी वहां मौजूद हैं, और वहां से निकलने का प्रयास कर रहे असैन्य नागरिकों को सीधे निशाना बना रहे हैं.'

टिगरिस नदी के पश्चिमी तट के कुछ इलाकों पर अभी भी आईएस का कब्जा है. (मोसुल में इराकी सैनिक/फाइल फोटो)

बगदाद: मोसुल के ओल्ड सिटी में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण वाले हिस्से में करीब 20,000 असैन्य नागरिक फंसे हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार (6 जुलाई) को यह बात कही. मोसुल को अपने नियंत्रण में लेने के लिए इराक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के आठ महीने बीतने के बाद भी टिगरिस नदी के पश्चिमी तट के कुछ इलाकों पर अभी भी आईएस का कब्जा है.

संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध एक मानवीय समन्वयक ने कहा कि आईएस के नियंत्रण वाले अंतिम क्षेत्र को वापस लेने के लिए लड़ाई पूरे जोरों पर है और इसके बीच असैन्य नागरिक 'गंभीर खतरे' में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा, 'हमारा आकलन है कि फिलहाल ओल्ड सिटी के उस हिस्से में 15,000 असैन्य नागिरक शायद 20,000 लोग फंसे हुए हैं.' 

समन्वयक ने कहा, वहां फंसे हुए लोगों के हालात बहुत खराब हैं, उनके पास भोजन की भारी कमी है. 'इसका खतरा बहुत ज्यादा है कि वे बमबारी और गोलीबारी के शिकार हो सकते हैं. आईएस के लड़ाके अभी भी वहां मौजूद हैं, और वहां से निकलने का प्रयास कर रहे असैन्य नागरिकों को सीधे निशाना बना रहे हैं.'

Trending news