क्वींसलैंड: ऑस्टेलिया में एक गुड़िया ने पूरे शहर की नींद उड़ा दी है. ये गुड़िया एक पेड़ पर पड़े झूले पर बैठी है और जब-जब हवा चलती है, तब-तब झूलने लगती है. स्थानीय लोग इस गुड़िया को भूतहा मान रहे हैं और उनका कहना है कि जो भी व्यक्ति गलती से भी उस गुड़िया के पास चला जाता है, उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं.


मनहूसियत की रानी है ये गुड़िया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये मामला नॉर्थ क्वींसलैंड का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये गुड़िया बदकिस्मती लेकर आई है. उसके आस पास से भी गुजरे लोगों पर उसका असर पड़ता है. लोग उसके बारे में बात ही नहीं करना चाहते. उनका कहना है कि ये गुड़िया मनहूसियत फैलाती है.


गुड़िया के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता


डेलीमेल की खबर के मुताबिक, यहां के लोगों का कहना है कि अब तक इस गुड़िया को देखने के बाद कई लोगों का एक्सीडेंट भी हो चुका है. हिनचिनब्रुक के सांसद निक डेमेट्टो का कहना है कि 'ऐसा लगता है कि यहां पर रहने वाला हर कोई गुड़िया के बारे में जानता है, लेकिन कोई भी इस बारे में बात नहीं करना चाहता है.


कोई नहीं जानता, कहां से आई ये मनहूस गुड़िया


डेलीमेल के मुताबिक, जब लोगों से इस गुड़िया के बारे में जानने की कोशिश की तो किसी ने भी इस पर कोई बात नहीं की. यह गुड़िया कहां से आई कैसे और कब एक पेड़ की डाली पर लगे झूले पर बैठी. 


प्रेमी जोड़े ने बैठाई है गुड़िया? 


शहर में रह रहे एक व्यापारी ने बताया कि इस गुड़िया को एक प्रेमी जोड़े ने बनाया था जो शहर में कुछ रंग फैलाना चाहता था. लेकिन उस जोड़े के बार में किसी को कुछ नहीं पता. कहा जाता है कि वो प्रेमी जोड़ा अब गायब हो चुका है और ये गुड़िया उसी से जुड़ी हो सकती है. हालांकि स्थानीय प्रशासन इसकी सच्चाई पता करने में जुटी है. लेकिन प्रशासन के सामने ये दिक्कत भी आ रही है कि कोई अधिकारी भी उसके पास नहीं जाना चाहता. ऐसे में उस गुड़िया की जांच कैसे होगी, ये बड़ा सवाल है.