आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग ने धुंधला किया आसमान, धुएं की वजह से कई उड़ानें रद्द
Advertisement

आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग ने धुंधला किया आसमान, धुएं की वजह से कई उड़ानें रद्द

धुएं के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन का क्वालीफाइंग सत्र भी प्रभावित रहा, जिससे मैच स्थगित हो गए.

फोटो साभार : IANS

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई (Australia) जंगल में लगी आग से उठ रहे धुएं की वजह से मेलबर्न हवाई अड्डे पर 50 घरेलू उड़ानें बुधवार को बाधित हो गईं. धुएं के कारण दृश्यता कम होने से उड़ान के लिए परिस्थिति खतरनाक हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया के पूर्वी गिप्सलैंड क्षेत्र में जंगल में लगी आग से निकलते धुएं की वजह से यातायात नियंत्रकों को हवाई अड्डे के एक रनवे को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

इस वजह से 50 घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया. हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने सिन्हुआ को बताया कि यात्रियों को अपनी उड़ानों के अपडेट पर नजर बनाए रखनी होगा. उन्होंने कहा, "हमें आशंका है कि शाम के दौरान उड़ानों में कुछ देर होने के साथ ही यह देरी कल भी संभवत: जारी रहेगी."

यह दूसरा ऐसा दिन है जब मेलबर्न में मंगलवार को कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं. साथ ही वायु की गुणवत्ता में गिरावट दर्ज की गई है. धुएं के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन का क्वालीफाइंग सत्र भी प्रभावित रहा, जिससे मैच स्थगित हो गए.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)

Trending news