अवैध तरीके से भारत पहुंचे मालदीव के पूर्व उप राष्ट्रपति, केंद्रीय एजेंसियों ने की पूछताछ
Advertisement
trendingNow1557930

अवैध तरीके से भारत पहुंचे मालदीव के पूर्व उप राष्ट्रपति, केंद्रीय एजेंसियों ने की पूछताछ

अधिकारी अदीब के जहाज पर चढ़ने व दूसरी अन्य जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं. जहाज विर्गो 9 सिंगापुर में पंजीकृत है.

फोटो सौजन्य: ANI
फोटो सौजन्य: ANI

चेन्नई: मामालदीव के पूर्व उप राष्ट्रपति अहमद अदीब से तमिलनाडु के तूतीकोरिन तट के निकट तटरक्षकों व आव्रजन अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. अदीब एक जहाज (कार्गो टग्बोट) पर सवार थे. एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर कहा, "तूतीकोरिन बंदरगाह से जहाज विर्गो9 मालदीव गया था. इसकी वापसी की यात्रा पर अदीब जहाज पर सवार हो गए.

तटरक्षक बल व आव्रजन विभाग के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. " भारत में शिपिंग एजेंट से जहाज पर एक अतिरिक्त सदस्य के सवार होने की सूचना पर जहाज पर सवार भारतीय अधिकारी अदीब से पूछताछ कर रहे हैं.

अधिकारी अदीब के जहाज पर चढ़ने व दूसरी अन्य जानकारी एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं. जहाज विर्गो 9 सिंगापुर में पंजीकृत है. अदीब 2015 में मालदीव के उप राष्ट्रपति थे. इसके बाद उन्हें अवश्विास प्रस्ताव के द्वारा उन्हें उप राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया.

Trending news

;