सड़कों पर जलाई जा रहीं भारतीय साड़ियां, बांग्लादेश में खुलेआम घूम रहे पाकिस्तानी अफसर, सामने आई नापाक साजिश
Advertisement
trendingNow12545859

सड़कों पर जलाई जा रहीं भारतीय साड़ियां, बांग्लादेश में खुलेआम घूम रहे पाकिस्तानी अफसर, सामने आई नापाक साजिश

Bangladesh Hindu Protests: बांग्लादेश में भारतीय सामान जलाए जाने शुरू हो चुके हैं. खालिदा जिया की पार्टी के नेता ने अपनी पत्नी की वो साड़ियां जला दीं जो भारत से ली गई थीं और ये सब खुलेआम किया जा रहा है. मीडिया के सामने. कैमरे के सामने भारतीय सामानों को जलाया जा रहा है.

सड़कों पर जलाई जा रहीं भारतीय साड़ियां, बांग्लादेश में खुलेआम घूम रहे पाकिस्तानी अफसर, सामने आई नापाक साजिश

Bangladesh Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं की ETHINIC CLEANSING चल रही है. 53 साल बाद पाकिस्तान बांग्लादेश को हथियार भेज रहा है. खालिदा जिया और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच मुलाकातें भी हो रही हैं. बांग्लादेश में वही हो रहा है जो पहले बाबर ने किया फिर कश्मीर में हिंदुओं के साथ हुआ. आज हम बांग्लादेश में पाकिस्तानी साजिश का एक और पन्ना खोल रहे हैं. 

बांग्लादेश में भारतीय सामान जलाए जाने शुरू हो चुके हैं. खालिदा जिया की पार्टी के नेता ने अपनी पत्नी की वो साड़ियां जला दीं जो भारत से ली गई थीं और ये सब खुलेआम किया जा रहा है. मीडिया के सामने. कैमरे के सामने भारतीय सामानों को जलाया जा रहा है.

भारतीय सामानों का हो रहा बायकॉट

BNP दवाब बना रही है कि भारतीय सामान ना बिकेगा ना खरीदा जाएगा और इसके पीछे है पाकिस्तान. वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह कबीर रिज्वी एक एक कर थैले से साड़ियां निकाल रहा है और उन साड़ियों को मंच के दूसरी तरफ खड़े कट्टरपंथियों के हाथों में सौंप देता है, जिसके बाद कट्टरपंथी इन साड़ियों को आग लगा देते हैं.

बांग्लादेश में पाकिस्तान प्रायोजित एंटी इंडिया कैंपेन से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है, जो साबित करती है कि भारत के खिलाफ ये कैंपेन सिर्फ बांग्लादेश की सड़कों तक ही सीमित नहीं है. मेड इन इंडिया उत्पादों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं.

मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स के खिलाफ भ्रामक खबरें 

एक्स पर #BoycottIndianProducts ट्रेंड कराया जा रहा है. मेड इन इंडिया उत्पादों को लेकर भ्रामक और फर्जी खबरें पोस्ट की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर एंटी इंडिया कैंपेन में पाकिस्तान से जुड़े हैंडल्स भी शामिल हैं. बांग्लादेशी मीडिया के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि अब भारत की जगह बांग्लादेश पाकिस्तान से चीनी खरीदेगा.

पाकिस्तान कर रहा बांग्लादेश का इस्तेमाल

दरअसल पाकिस्तान बांग्लादेश का इस्तेमाल करते हुए भारत को टारगेट कर रहा है. वो भी 3 तरफ से. पाकिस्तान का पहला शिकार बांग्लादेशी हिंदू, जिनपर इतने अत्याचार हो रहे है कि हर परिभाषा छोटी पड़ जाए. दूसरा हिस्सा है बांग्लादेशी फौज को मदद, जिसके जरिए पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक और मोर्चा खोलना चाहता है और तीसरा भारतीय सामानों का बहिष्कार..ताकि भारत को आर्थिक चोट पहुंचे. इस बीच बांग्लादेश ने कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और त्रिपुरा (अगरतला) में अपने शीर्ष राजनयिकों को 'परामर्श' के लिए वापस बुलाया है. वहीं बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की फोटो नोटों से भी हटा दी गई है.

क्या है पाकिस्तान का सीक्रेट प्लान

युनूस सरकार को अभी सब अच्छा लग रहा है. कट्टरपंथ फलफूल रहा है लेकिन बांग्लादेश में कट्टरपंथ को पालने के पीछे पाकिस्तान की हिडेन प्लान क्या है, अब वो बताते हैं.

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद, जब कट्टरपंथियों ने बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान की प्रतिमाओं को गिराना शुरू किया था. तभी साफ हो गया था कि ये तख्तापलट नहीं बल्कि बांग्लादेश का कैरेक्टर बदलने की पाकिस्तानी साजिश है और अब एक-एक कर इस साजिश के चैप्टर खुलते जा रहे हैं. बांग्लादेश को पाकिस्तान ने किस तरह अपने  शिकंजे में जकड़ा, वो आपको बांग्लादेश क्राइसिस की क्रोनोलॉजी समझा देगी.

बांग्लादेश में मिटाई जा रही विरासत

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख मुजीब के नाम पर छुट्टियों को रद्द किया गया. यानी बांग्लादेश की आजादी के जनक के प्रतीकों और विरासत को मिटा दिया गया.

इसके बाद बांग्लादेश में जमात ए इस्लामी और हिफाजत ए इस्लाम जैसे संगठनों से बैन हटाया गया. ये सभी संगठन पाकिस्तान परस्त रहे हैं. बांग्लादेश में बंदरगाहों और एयरपोर्ट्स पर कस्टम की चेकिंग के नियम बदल दिए गए, जिसके बाद पाकिस्तान से आने वाले हथियारों और आतंकियों की खेप का पहुंचना आसान हो गया.

खुलेआम घूम रहे पाकिस्तानी अफसर

और अब खुलेआम पाकिस्तानी राजनयिक और फौजी अफसर बांग्लादेश में घूम रहे हैं, जिसने बांग्लादेश के हलकों में पाकिस्तानी पहुंच को आसान बना दिया है. आज से 53 साल पहले लाखों बांग्लादेशियों ने...पाकिस्तान के क्रूर शासन से आजादी के लिए कुर्बानी दी थी. लेकिन वो कुर्बानियां अब कब्र में दफ्न कर दी गई हैं...और बांग्लादेशी कट्टरपंथी पाकिस्तान को अपना रहनुमा मानने लगे हैं.

बांग्लादेशी चिल्ला-चिल्ला कर पाकिस्तान का नाम तो ले रहे हैं. लेकिन अगर थोड़ा इतिहास पढ़ा होता तो अफगानिस्तान नजर आता, जहां पाकिस्तान ने दखल दी. तालिबान खड़ा किया और अफगानिस्तान को बर्बाद कर दिया. अगर बांग्लादेश अब भी इस साजिश को नहीं समझ पाया...तो शायद बांग्लादेश को दूसरा अफगानिस्तान कहा जाएगा.

Trending news