Bangladesh में भीषण सड़क हादसा, कार के सिलेंडर में विस्फोट की वजह से 17 लोगों की मौत
Advertisement

Bangladesh में भीषण सड़क हादसा, कार के सिलेंडर में विस्फोट की वजह से 17 लोगों की मौत

उत्तरपश्चिमी बांग्लादेश में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

ढाका: उत्तरपश्चिमी बांग्लादेश में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार तेज गति से आ रही एक बस सामने से आ रही कार से भिड़ गई और इससे एक अन्य वाहन भी टकराया.

  1. बांग्लादेश में भीषण हादसे में 17 लोगों की गई जान
  2. बस में जा भिड़ी थी कार
  3. कार के सिलेंडर में विस्फोट, दो अन्य गाड़ियां चपेट में आईं

कार के गैस सिलेंडर में विस्फोट

राजशाही जिले के अग्निशमन सेवा और नागरिक रक्षा के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुर राउफ ने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से दूसरी कार के गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई और उसके भीतर फंसे 13 यात्रियों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में चार और लोगों की मौत हुई, जिनमें से तीन बस में सवार थे. वहीं, कई अन्य लोग घायल हो गए. इमनें से कम से कम तीन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. 

ये भी पढ़ें: 9 महीने तक पता ही नहीं चली प्रेग्नेंसी, अचानक किचन में हुई डिलीवरी

सालाना 12 हजार से ज्यादा की मौत

बांग्लादेश में सालाना करीब 12,000 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है और ज्यादातर घटनाएं लापरवाही से वाहन चलाने, खराब वाहनों और सड़कों की खराब स्थिति की वजह से होती है.

Trending news