जापान के रेस्तरां में भीषण विस्फोट, 42 लोग घायल
Advertisement

जापान के रेस्तरां में भीषण विस्फोट, 42 लोग घायल

रेस्तरां की दो मंजिला लकड़ी की इमारत, एक रियल एस्टेट एजेंसी और एक क्लिनिक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

टोक्योः उत्तरी जापान के एक रेस्तरां में हुए भीषण धमाके में 42 लोग घायल हो गए. विस्फोट से निकटवर्ती इमारतें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे कुछ निवासियों को आश्रयगृह में पनाह लेनी पड़ी. रविवार रात साप्पोरो में धमाके के बाद आग लग गई जिससे आस-पास स्थित इमारतें आंशिक रूप से ढह गईं.

जापान ने किया भारत का समर्थन, पठानकोट और मुंबई के दोषियों को सजा देने की PAK से की मांग

पुलिस ने बताया कि धमाके के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. समाचार एजेंसी ‘जीजी’ ने बताया कि एक व्यक्ति का मुंह बुरी तरह झुलस गया, लेकिन किसी भी घायल की जान को कोई खतरा नहीं है. विस्फोट में कई बच्चे भी घायल हुए हैं.

VIDEO: जापान की एथलीट का पैर टूटा, फिर भी घुटनों के बल पूरी की रेस

साप्पोरो के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां की दो मंजिला लकड़ी की इमारत, एक रियल एस्टेट एजेंसी और एक क्लिनिक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मौके पर मौजूद पुलिस के साथ नुकसान का पता लगा रहे हैं.’’ 

Trending news