लव मैरिज के लिए लगाए सड़कों पर बिलबोर्ड, Twitter पर यूजर्स बोले- शादीशुदा है ये शख्‍स
Advertisement
trendingNow11080939

लव मैरिज के लिए लगाए सड़कों पर बिलबोर्ड, Twitter पर यूजर्स बोले- शादीशुदा है ये शख्‍स

एक शख्‍स ने पूरे ब्र‍िटेन में लव मैरिज करने वाले होर्ड‍िंग लगवा दिए जिसे देखकर हजारों लड़कियों ने उससे शादी करने की इच्‍छा जताई. बाद में जब इसकी हकीकत पता चली तो तो सारे सपने हवा में उड़ गए. 

शादी के ल‍िए द‍िया विज्ञापन.

नई दिल्‍ली: एक शख्‍स ने पूरे ब्र‍िटेन में होर्ड‍िंग लगवा दिए कि वह अरेंज मैरिज से बचना चाहता है, उसे एक पत्‍नी की तलाश है. इस होर्ड‍िंग को देखकर हजारों लड़कियों ने इससे संपर्क किया लेकिन बाद में पता चला कि वह तो शादीशुदा है. 

  1. लव मैरिज के एक शख्‍स ने लगवाए पूरे देश में होर्ड‍िंग 
  2. शादी करने के लिए हजारों लड़कियों ने किया संपर्क 
  3. हकीकत पता चली तो शॉक्‍ड रह गई शादी की इच्‍छुक लड़कियां 

पत्नी को खोजने के लिए होर्डिंग पर दिया विज्ञापन 

Daily Star की खबर के अनुसार, हजारों महिलाएं ने एक अकेले कुंवारे से संपर्क किया जिन्होंने एक पत्नी को खोजने के लिए होर्डिंग पर खुद को विज्ञापित किया लेकिल उन्‍हें निराशा हाथ लगी. इस बारे में ट्विटर यूजर्स का दावा है कि वह पहले से ही शादीशुदा है. बाद में पता चला कि होर्डिंग पर 'प्यार की तलाश' में दिखाई देने वाला लड़का पहले से ही शादीशुदा हो सकता था क्योंकि यह पता चला था कि #FindMalikAWife अभियान एक पब्‍ल‍िस‍िटी स्‍टंट था. 

होर्डिंग को नए संस्करणों से बदल दिया गया

लंदन के 29 वर्षीय मोहम्मद मलिक को ब्रिटेन भर में होर्डिंग पर "मुझे एक अरेंज मैरिज से बचाओ" कहते हुए एक संकेत की ओर इशारा करते हुए लेटे हुए दिखाया गया था. मलिक की एक वेबसाइट भी थी लेकिन अब उनके होर्डिंग को नए संस्करणों से बदल दिया गया है जिसमें मुस्लिम डेटिंग ऐप मुज़मैच के साथ उनकी साझेदारी की घोषणा की गई है. 

यह भी पढ़ें:  16 साल के दो स्टूडेंट को मैथ्स टीचर इस काम के लिए ले गई होटल, एक साल की हुई जेल

नए होर्डिंग में किया गया ये बदलाव 

नए होर्डिंग में मलिक की डेटिंग प्रोफाइल दिखाई गई है जिसमें वह खुद को एक बिजनेसमैन के रूप में बता रहे हैं और कह रह हैं कि वह हलाल खाते हैं और शादी की तलाश में हैं. नए विज्ञापन में मलिक के सहयोग से मुज़मैच द्वारा शुरू किए गए एक अभियान के साथ हैं, जिसकी घोषणा मलिक ने ट्विटर पर की थी. 

पब्‍ल‍िसिटी स्‍टंट था ये पूरा मामला 

मुजमैच के संस्थापक शहजाद यूनुस के एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए मलिक ने बस "सीक्रेट्स आउट" लिखा. 14 जनवरी को शहजाद की मूल पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आप सभी ने मैनचेस्टर, बर्मिंघम और लंदन में मलिक के होर्डिंग देखे. मुज़मैच हमारे यूजर्स को एक पत्नी खोजने में मदद करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.  यह वास्तविक है और यही हम करते हैं."

LIVE TV

Trending news