नोम पेन्ह: दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसी परंपराएं और रीति-रिवाज मनाए जाते हैं, जिन पर यकीन करना भी मुश्किल होता है. ऐसा ही एक रिवाज कंबोडिया (Cambodia) से जुड़ा हुआ है, जहां पिता अपनी पुत्रियों के लिए वो करते हैं जिसकी आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते. इस रिवाज के तहत लड़कियों को अपने पति के चुनाव के लिए अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने की छूट होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.


बेटी के लिए लव-हट बनाते हैं पिता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह रिवाज कंबोडिया की केरुंग समुदाय के लोगों में फॉलो किया जाता है. इसके तहत लड़कियों का मासिक धर्म शुरू होते ही यानी 13 से 15 साल की उम्र में उनके लिए अलग झोपड़ियां बना दी जाती हैं जिसे लव-हट कहा जाता है. इसके बाद परिवार वाले लड़की को अपना पति चुनने के लिए लड़कों से संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. यानी जब तक लड़की को अपनी पसंद का लाइफ पार्टनर नहीं मिल जाता तब तक उसे अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने की छूट होती है.


ये भी पढ़ें:- बाथरूम में बच्चे को दिया जन्म, छुपाने के लिए टॉयलेट पेपर ठूंस कर ली जान


लड़कियां रहती हैं काफी कॉन्फिडेंट


खास बात यह है कि इस समुदाय की लड़कियों को अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने में कोई असहजता महसूस नहीं होती. यहां की लड़कियां इस परंपरा को लेकर काफी कॉन्फिडेंट रहती हैं और जानती हैं कि उन्हें अपने पार्टनर में क्या चाहिए. बल्कि उनका मानना था कि इन लव हट्स की वजह से उन्हें अपना सही पार्टनर चुनने का मौका मिला है. इसका जिक्र बुकलेटिया डॉट कॉम और अन्य रिपोर्ट्स में भी मिलता है, जो इस समुदाय पर लिखी गईं.


ये भी पढ़ें:- कोहली ने किया वो कारनामा जो कभी धोनी भी नहीं कर पाए, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान


हमसफर मिलने पर करा देते हैं शादी


जिन लोगों के साथ लड़कियां संबंध बनाती हैं, अगर उनमें से कोई उन्हें हमसफर के रूप में पसंद आ जाता है तो बाकी लोग इससे दुखी या जलन महसूस नहीं करते. न किसी तरह का द्वेष भाव देखा जाता है. बल्कि खुशी-खुशी दोनों की शादी करा दी जाती है और वो हमेशा के लिए एक पवित्र बंधन में बंध जाते हैं.


LIVE TV