कनाडा ने की वेनेजुएला में अपने दूतावास में कामकाज बंद करने की घोषणा
Advertisement

कनाडा ने की वेनेजुएला में अपने दूतावास में कामकाज बंद करने की घोषणा

विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने एक बयान में कहा कि मादुरो सरकार ने वेनेजुएला में कामकाज करने की विदेशी दूतावासों की क्षमता को सीमित कर दिया है

इसके साथ ही कनाडा देश में मादुरो के राजदूतों की स्थिति की भी समीक्षा कर रहा है.

नई दिल्ली: कनाडा ने रविवार को वेनेजुएला स्थित अपना दूतावास अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अपने शासन की आलोचना करने वाले राजनयिकों को मान्यता प्रदान नहीं कर रहे हैं.

इसके साथ ही कनाडा देश में मादुरो के राजदूतों की स्थिति की भी समीक्षा कर रहा है.

विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने एक बयान में कहा कि मादुरो सरकार ने वेनेजुएला में कामकाज करने की विदेशी दूतावासों की क्षमता को सीमित कर दिया है, खास तौर पर उन दूतावासों की जो वहां लोकतंत्र बहाली की वकालत कर रहे हैं.

वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को जनवरी में राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता देने वालों में अमेरिका और प्रमुख लातिन देशों के साथ कनाडा भी शामिल था.

Trending news