टेरर फंडिंग केस: हाफिज सईद के रिश्तेदार समेत 4 पर आरोप तय
Advertisement

टेरर फंडिंग केस: हाफिज सईद के रिश्तेदार समेत 4 पर आरोप तय

अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश एजाज अहमद (Judge Ejaz Ahmed) ने अभियोजन पक्ष को अगली सुनवाई में गवाहों को पेश करने का निर्देश दिया है.

हाफिज सईद  (फाइल फोटो)

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवाद रोधी एक अदालत ने प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (JUD) के शीर्ष चार नेताओं पर आरोप तय किए. इनमें मुंबई हमले के षड्यंत्रकारी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) का एक रिश्तेदार भी शामिल है.

  1. हाफिज सईद के रिश्तेदार समेत चार लोगों पर आरोप तय
  2. संदिग्धों को कड़ी सुरक्षा में कोट लखपत जेल से अदालत लाया गया था
  3. आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोप 

चार और मामलों में आरोप तय
इन सभी पर आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के चार और मामलों में आरोप तय किए गए हैं. सुनवाई के बाद अदालत के एक अधिकारी ने कहा, 'हाफिज रहमान मक्की (सईद का रिश्तेदार), याहा मुजाहिद (जेयूडी की प्रवक्ता), जफर इकबाल और मोहम्मद अशरफ पर चार और मामलों में आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोप लगाए गए हैं.'

 ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: जानिए नए भारत के लिए परमाणु बम से भी ज्यादा बड़ा खतरा क्या है?

संदिग्धों को कड़ी सुरक्षा में अदालत लाया गया 
संदिग्धों को कड़ी सुरक्षा में कोट लखपत जेल से अदालत लाया गया था. अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश एजाज अहमद ने अभियोजन पक्ष को अगली सुनवाई में गवाहों को पेश करने का निर्देश दिया है. ( इनपुट भाषा )

 

Trending news