चीन: 2019 में हुई 20 खरब चीनी युआन की कर कटौती, लक्ष्य को किया पूरा
Advertisement
trendingNow1615541

चीन: 2019 में हुई 20 खरब चीनी युआन की कर कटौती, लक्ष्य को किया पूरा

अनुमान है कि कर (Tax) वसूली की कटौती से 2019 के जीडीपी में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि आई है

फाइल फोटो

बीजिंग: चीनी राज्य परिषद ने 13वीं एनपीसी की स्थायी कमेटी की 15वीं बैठक को 2019 कर कटौती के बारे में एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में कहा गया कि 2019 में चीन सरकार ने कुल 20 खरब चीनी युआन (Yuan) की कर की कटौती की और इस साल सरकारी कार्य रिपोर्ट में प्रस्तुत किए गए लक्ष्य को पूरा किया है. 

चीन (China) की केंद्र सरकार की कार्य रिपोर्ट की मांग के मुताबिक सरकार ने उद्यमों के लिए कुल मिलाकर करीब 20 खरब चीनी युआन की कटौती की, जिस से उद्यमों के खर्चो के बोझ को बड़े हद तक कम किया गया है. अनुमान है कि कर (Tax) वसूली की कटौती से 2019 के जीडीपी में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि आई है, निश्चित पूंजी में 0.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और समाज में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री में 1.1 प्रतिशत अधिक रही है.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस) 

Trending news