चीन: रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 64 हुई, कई लापता
Advertisement

चीन: रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 64 हुई, कई लापता

जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग में एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्टरी में बृहस्पतिवार को आग लगने के बाद धमाका हुआ

हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है

नई दिल्ली: चीन में एक रासायनिक संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 64 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि 3.0 तीव्रता के भूकंप के बराबर का झटका महसूस किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि 24 लोग अब भी लापता हैं. झियांगशुई काउंटी की सरकार के अनुसार, जियांग्सु प्रांत के यांगचेंग में एक रासायनिक औद्योगिक पार्क में फर्टिलाइजर फैक्टरी में बृहस्पतिवार को आग लगने के बाद धमाका हुआ.

सरकार संचालित अखबार चाइना डेली के मुताबिक हादसे में घायल 640 से ज्यादा लोगों में से 34 की हालत नाजुक है और 73 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं. हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

यूरोप की पांच दिवसीय यात्रा पर गए राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि फंसे हुए लोगों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं और घायलों का समय पर इलाज किया जाए तथा राहत कार्य चलाया जाए. उन्होंने घटना के कारणों का पता लगाने के आदेश दिए.

Trending news