बाज नहीं आ रहा चीन, UNSC में फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा; फ्रांस ने किया विरोध
Advertisement

बाज नहीं आ रहा चीन, UNSC में फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा; फ्रांस ने किया विरोध

 चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में बुधवार को एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है. 

चीन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है.

नई दिल्ली: चीन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में बुधवार को एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है. चीन की मांग को यूएनएससी में को स्वीकार भी कर लिया गया है. हालांकि, फ्रांस ने चीन के इस कदम का विरोध किया है. फ्रांसीसी का कहना है कि यह मुद्दा द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाया जाना चाहिए. भारत इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. 

चीन के मंसूबे नाकाम होने की पूरी संभावना है क्योंकि यूएनएससी के कई सदस्य देश इस प्रस्ताव के विरोध में हैं. अफ्रीकी देशों से संबंधित मसलों पर चर्चा के लिए बंद कमरे पर चर्चा बुलाई गई है. इसी बीच चीन ने अनुरोध किया कि कश्मीर पर चर्चा की जाए.  सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा परिषद के सदस्य फ्रांस ने चीन के इस कदम का पुरजोर विरोध किया है. पिछले महीने, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस ने चीन के कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के कदम को खारिज कर दिया था.

 

 

Trending news