चीन ने अफ्रीका में बनाई 10 हजार KM सड़क, रेलवे लाइन के निर्माण में की मदद
चीन विभिन्न पक्षों के साथ सहयोग करके अफ्रीका में स्थिरता, शांति और विकास को पूरा करेगा.
Trending Photos

बीजिंग: चीन (China) ने कहा कि चीन की मदद के तहत अफ्रीका में 10 हजार से ज्यादा किलोमीटर का राजमार्ग, 6 हजार से ज्यादा किलोमीटर रेलवे लाइन और पुस्तकालयों, स्कूलों, अस्पतालों और अन्य आजीविका सुविधाओं की स्थापना की गई है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने कहा कि गत वर्ष चीन-अफ्रीका सहयोग फोरम की पेइचिंग शिखर बैठक में घोषित 8 परियोजनाओं में से आधा शुरू हो गया है. चीन विभिन्न पक्षों के साथ सहयोग करके अफ्रीका में स्थिरता, शांति और विकास को पूरा करेगा.
LIVE TV...
वांग यी ने जापान (Japan) के नागोया में जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया. वांग यी ने कहा कि अफ्रीका (Africa) में स्व सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी, अपर्याप्त प्रतिभा, धन की कमी को दूर करना है और रोजगार, भोजन और स्वास्थ्य तीन प्रमुख आजीविका समस्याओं को हल करना है. इसके लिए चीन अफ्रीका को मदद प्रदान करता रहेगा.
More Stories