धार्मिक समारोहों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने को बढ़ावा दे रही चीन
Advertisement

धार्मिक समारोहों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने को बढ़ावा दे रही चीन

ध्वज लगाने पर इसलिए जोर दिया जा रहा है. ताकि पार्टी, देश और व्यक्ति का भविष्य ‘एकसाथ मजबूती से बंधा’ हुआ दिखे.

फाइल फोटो

बीजिंग: सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा धार्मिक जीवन पर अपने वैचारिक नियंत्रण को बढ़ाने के एक प्रयास के बीच चीन आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त आस्था समूहों के धार्मिक समारोहों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने को बढ़ावा दे रहा है. ऐसे समूहों की देखरेख करने वाली पार्टी के यूनाईटेड फ्रंट वर्क विभाग वेबसाइट पर मंगलवार (01 अगस्त) को जारी एक बयान में कहा है कि ध्वज लगाने पर इसलिए जोर दिया जा रहा है. ताकि पार्टी, देश और व्यक्ति का भविष्य ‘एकसाथ मजबूती से बंधा’ हुआ दिखे.

अधिकारिक तौर पर नास्तिक दल ने इस साल देश के पांच अधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त धर्मों पर अपनी पकड़ मजबूत कर दी है.

ये भी पढ़ें: चीन: ब्रिटिश विदेश मंत्री ने मानवाधिकार से जुड़े लोगों से की मुलाकात

आपको बता दें कि चाइना इस्लामिक एसोसिएशन ने कुछ माह पहले कहा था कि देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए देश के सभी मस्जिदों पर चीन का ध्वज लगाना चाहिए और समाजवाद मूल्यों की अवधारणा को मजबूत करने के लिए देश का संविधान पढ़ाना चाहिए. सोशलिस्ट सोसायटी और रिलीजीयस डिवेलपमेंट के लिए चीन के एक्सपर्ट्स ने इस पहल की तारीफ की थी. 

Trending news