चीन ने उइगर मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर तुर्की की आलोचना खारिज की, कवि की मौत से किया इंकार
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें आशा है कि तुर्की के अधिकारी सही और गलत में भेद कर पाएंगे तथा अपनी गलती को सुधारेंगे.
Trending Photos
)
बीजिंग: चीन ने सोमवार को उइगर समुदाय के साथ व्यवहार को लेकर तुर्की की आलोचना पर पलटवार किया और अंकारा के इस दावे को खारिज किया कि मुस्लिम अल्पसंख्यकों के एक प्रसिद्ध कवि की हिरासत में मौत हो गई है. बी जिंग ने इसे ‘‘झूठ’’ करार दिया. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी करके चीन के तुर्की भाषी उइगरों को चीन में सामूहिक रूप से हिरासत में लेने की गंभीर आलोचना की थी. तुर्की ने दावा किया था कि ‘‘एक गीत’’ के लिए आठ साल की सजा काट रहे कवि अब्दुरेहिम हेयित की हिरासत में मौत हो गई है.
लेकिन चीन ने रविवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें खुद को हेयित बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह जीवित है और स्वस्थ है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें आशा है कि तुर्की के अधिकारी सही और गलत में भेद कर पाएंगे तथा अपनी गलती को सुधारेंगे. उन्होंने अंकारा से अपने ‘‘झूठे आरोप’’ वापस लेने को कहा.
इनपुट भाषा से भी