भारत ने सेना नहीं हटाई तो दो हफ्ते में हमला कर सकता है चीन : चीनी मीडिया
Advertisement

भारत ने सेना नहीं हटाई तो दो हफ्ते में हमला कर सकता है चीन : चीनी मीडिया

डोकलाम सीमा पर पिछले करीब डेढ़ महने से भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है. पिछले दिनों चीन ने कहा था कि भारत सीमा से सेना को हटाए तभी बातचीत संभव है, वहीं भारत की तरफ से कहा गया कि वार्ता से मामला सुलझाने के बाद सेना को सीमा से हटने के लिए कहा जाएगा. ऐसे में भारत और चीन के सीमा विवाद पर अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया की नजरें हैं. इस बीच चीन के सरकारी मीडिया के हवाले से खबर आई है कि चीन भारत के खिलाफ सैन्‍य अभियान चलाने की योजना बना रहा है.

भारत और चीन के बीच 16 जून से विवाद चल रहा है. (file pic)

नई दिल्‍ली : डोकलाम सीमा पर पिछले करीब डेढ़ महने से भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है. पिछले दिनों चीन ने कहा था कि भारत सीमा से सेना को हटाए तभी बातचीत संभव है, वहीं भारत की तरफ से कहा गया कि वार्ता से मामला सुलझाने के बाद सेना को सीमा से हटने के लिए कहा जाएगा. ऐसे में भारत और चीन के सीमा विवाद पर अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया की नजरें हैं. इस बीच चीन के सरकारी मीडिया के हवाले से खबर आई है कि चीन भारत के खिलाफ सैन्‍य अभियान चलाने की योजना बना रहा है.

16 जून से चल रहा है गतिरोध

चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने एक्सपर्ट के हवाले से दावा किया है कि डोकलाम में विवाद की वजह से सीमा पर डटे भारतीय जवानों को 'खदेड़ने' के लिए चीन एक 'छोटा सैन्य ऑपरेशन' करने के बारे में सोच रहा है. सिक्किम सेक्टर में भारत और चीन के बीच बीते 16 जून से गतिरोध चल रहा है. यह गतिरोध उस समय शुरू हुआ, जब चीनी सैनिकों ने भूटान ट्राइजंक्शन के पास सड़क निर्माण शुरू किया था.

ये भी पढ़ें : चीन और भारत की सेना में सबसे ज्यादा ताकतवर कौन है?

भूटान ने किया था विरोध

भूटान ने चीन के इस कदम का विरोध करते हुए कहा था कि यह इलाका उसका है. इसके साथ ही उसने बीजिंग पर आरोप लगाया कि वह उन समझौतों का उल्लंघन कर रहा है, जिनका उद्देश्य सीमाई विवाद सुलझने तक यथास्थिति बनाए रखना है. भारत का कहना है कि चीन की ओर से किया गया सड़क निर्माण का काम एकपक्षीय कार्रवाई है और इससे यथास्थिति में बदलाव होता है. भारत को डर है कि इस सड़क की मदद से चीन भारत की अपने पूर्वोत्तर राज्यों तक पहुंच को खत्म कर सकता है.

गतिरोध को लंबा नहीं खिंचने देगा चीन

शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन्स के शोधार्थी हू झियोंग के हवाले से ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन डोकलाम में अपने और भारत के बीच सैन्य गतिरोध को लंबा नहीं खिंचने देगा. भारतीय सैनिकों को दो हफ्तों के भीतर निकाल बाहर करने के लिए एक छोटे स्तर का सैन्य अभियान चलाए जा सकता है. ‘विशेषज्ञ’ ने अखबार में लिखा कि ‘चीनी पक्ष इस अभियान से पहले भारतीय विदेश मंत्रालय को इसके बारे में सूचित करेगा.’

ये भी पढें : डोकलाम विवाद पर भारत का कड़ा रुख़, चीन से अपने सैनिकों को हटाने को कहा

गतिरोध को सुलझाना जरूरी

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इस गतिरोध को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के लिए जरूरी है कि दोनों पक्ष पहले अपने सैनिकों को हटाएं और फिर वार्ता करें. सुषमा ने गुरुवार को एक बार फिर कहा था कि युद्ध से कुछ नहीं सुलझ सकता. उन्होंने कहा था कि भारत मतभेदों को सुलझाने के लिए चीन के साथ बात कर रहा था और उसने धैर्य की वकालत भी की थी. सुषमा के मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने शुक्रवार को कहा कि डोकलाम मुद्दे पर भारत भूटान के साथ करीबी संपर्क में है.

भारत ने अपरिपक्व नीति अपनाई

चीनी मीडिया, विशेषकर ग्लोबल टाइम्स ने भारत और चीन के बीच कई सप्ताह से चले आ रहे तनाव के बीच भारत-विरोधी बातें उगली हैं. हालिया लेख में शोधकर्ता ने सरकारी सीसीटीवी की उस खबर का भी उल्लेख किया है, जिसमें हाल ही में तिब्बत में गोलीबारी के अभ्यासों की बात कही गई है. हू ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत ने चीन के खिलाफ एक अपरिपक्व नीति अपनाई है. इसके विकास का स्तर चीन के विकास के स्तर के बराबर नहीं है.

मोलभाव में लाभ लेने के लिए वह उन इलाकों में विवाद पैदा करना चाहता है, जहां मूल तौर पर कोई विवाद नहीं है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच का सैन्य गतिरोध ऐसे समय पर चल रहा है, जब अगले माह चीनी शहर शियामेन में ब्रिक्स सम्मेलन होने जा रहा है. सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता शिरकत करेंगे.

 

Trending news