दुनिया का सबसे बड़ा विकासशील देश बना चीन, जानिए कैसे
Advertisement

दुनिया का सबसे बड़ा विकासशील देश बना चीन, जानिए कैसे

साल 2020 के विकसित रुझान से देखा जाए, तो चीन में आर्थिक संचालन का मजबूत आधार और अनुकूल स्थिति फिर भी मौजूद है.

फाइल फोटो

बीजिंग: साल 2019 में चीन (China) में प्रति व्यक्ति की औसतन जीडीपी 10 हजार अमेरिकी डॉलर (US Dollar) से अधिक हो गई. यह चीन की राष्ट्रीय शक्ति में वृद्धि, सामाजिक उत्पादन शक्ति की उन्नति और जन-जीवन में सुधार का द्योतक है. यह चीन में व्यापक खुशहाल समाज के निर्माण के दौरान मिली एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. 

चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार समिति के प्रवक्ता मंग वेइ ने रविवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि विकसित देशों में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी आम तौर पर 30 हजार डॉलर से अधिक है. इस तरह चीन फिर भी विश्व में सबसे बड़ा विकासशील देश है.

उन्होंने कहा कि गत वर्ष दिसम्बर में मिले आंकड़ों से देखा जाए, तो वर्तमान चीन में आर्थिक संचालन में सक्रिय परिवर्तन आया है. उत्पाद, उपभोग और कीमत जैसे क्षेत्रों में सुधार आया. वर्तमान में देशी-विदेशी पर्यावरण और परिस्थिति गंभीर और जटिलपूर्ण है, कई अनिश्चित तत्व फिर भी मौजूद हैं. लेकिन साल 2020 के विकसित रुझान से देखा जाए, तो चीन में आर्थिक संचालन का मजबूत आधार और अनुकूल स्थिति फिर भी मौजूद है.

ये भी देखें:- 

Trending news