‘गलत’ आतंकी खतरे को लेकर मोड़ी गई एयर चाइना की पेरिस-बीजिंग उड़ान
Advertisement

‘गलत’ आतंकी खतरे को लेकर मोड़ी गई एयर चाइना की पेरिस-बीजिंग उड़ान

इससे पहले एयर चाइना ने कहा था कि पेरिस से बीजिंग की उसकी एक उड़ान को ‘‘ संदिग्ध आतंकी से जुड़ी सूचना ’’ के कारण वापस मोड़ दिया गया

फाइल फोटो

बीजिंग : पेरिस से बीजिंग जा रही एयर चाइना की एक फ्लाइट को आज आतंकी धमकी के बाद वापस पेरिस की ओर मोड़ दिया गया लेकिन बाद में एयरलाइन ने कहा कि माना जा रहा है कि यह एक ‘‘फर्जी’’ अलार्म था. 

इससे पहले एयर चाइना ने कहा था कि पेरिस से बीजिंग की उसकी एक उड़ान को ‘‘ संदिग्ध आतंकी से जुड़ी सूचना ’’ के कारण वापस मोड़ दिया गया. एयरलाइन ने कहा कि उड़ान संख्या सीए 876 पेरिस लौट गयी और वहां सुरक्षित उतरी. लेकिन बाद में चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एयरलाइन के पेरिस कार्यालय के हवाले से बताया कि आतंकी खतरे की बात को ‘‘ गलत माना गया. ’’ 

जानकारी के मुताबिक, यह विमान पेरिस से बीजिंग जा रहा था कि तभी एक सुरक्षा अधिकारी को जानकारी मिली की, विमान के आसपास किसी आतंकी गतिविधि हो सकती है. अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन ने तफ्तीश शुरू की. हालांकि एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि आतंकी गतिविधियों के लिए जो अलार्म लगाया था, वो फर्जी था.

(इनपुटःभाषा)

Trending news