Mumbai Blackout पर घिरा China, अमेरिकी सांसद ने Joe Biden से कहा- भारत का साथ दो
Advertisement
trendingNow1858005

Mumbai Blackout पर घिरा China, अमेरिकी सांसद ने Joe Biden से कहा- भारत का साथ दो

मुंबई ब्लैक आउट (Blackout) साजिश का खुलासा होने के बाद अमेरिकी सांसद ने जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन से चीन की हरकतों के खिलाफ आवाज उठाने और भारत के साथ खड़े होने की मांग उठाई है.

फाइल फोटो.

वॉशिंगटन: मुंबई ब्लैक आउट (Blackout) साजिश पर चीन (China) घिरता जा रहा है. अमेरिका भी लगातार चीन की हरकतों पर नजर रख रहा है. अमेरिकी सांसद ने जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन से चीन की हरकतों के खिलाफ आवाज उठाने और भारत के साथ खड़े होने की मांग की है. अमेरिका पहले भी चीन की दादागीरी के खिलाफ आवाज उठाता रहा है.   

भारत के साथ अमेरिका 

वरिष्ठ अमेरिकी सांसद फ्रेंक पैलोन ने जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन से कहा है, भारत की पॉवर ग्रिड पर चीन के साइबर हमले (Cyberattack) के विरोध में अमेरिका (America) को भारत के साथ खड़ा होना चाहिए. कांग्रेसी फ्रेंक पैलोन ने एक ट्वीट में लिखा, 'अमेरिका को हमारे रणनीतिक मित्र (भारत) के साथ खड़ा होना चाहिए और भारत में पॉवर ग्रिड पर चीन के खतरनाक साइबर हमले की निंदा करनी चाहिए.' 

 

 

चीन की हरकतों पर नजर

रिकॉर्डेड फ्यूचर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए फ्रेंक पैलोन ने कहा, दोनों देशों के बीच LAC पर चल रहे तनाव के बीच हम चीन को बल और धमकी के माध्यम से हावी होने की छूट नहीं दे सकते. अमेरिका के विदेश विभाग की तरफ से कहा गया है, चीन (China) की भारत के खिलाफ साजिश से जुड़ी रिपोर्ट्स के बारे में पूरी जानकारी है. अमेरिका साइबरस्पेस में खतरों का जवाब देने के लिए दुनिया के तमाम देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

महाराष्ट्र सरकार के पास सबूत

चीन की साजिश के खुलासे के बाद, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, हमने तो पहले ही किसी बड़ी साजिश का शक जाहिर किया था. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक बड़े पैमाने पर ब्लैक आउट साइबर अटैक का प्रयास था. देशमुख ने कहा, 'महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक जांच रिपोर्ट पेश की है जिसमें मुंबई में ग्रिड फेल होने के पीछे साइबर अटैक के सबूत मिले हैं.

यह भी पढ़ें: Mumbai Power Outage साजिश के खुलासे पर तिलमिलाया China, बोला- बिना सबूत आरोपों का कोई मतलब नहीं

 

टाटा पॉवर ग्रिड को बनाया था निशाना

बता दें, 12 अक्टूबर 2020 को मुंबई (Mumbai) में अचानक बिजली गुल हुई थी. बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण आवश्यक सेवाएं भी बाधित हुई थीं. बिजली कटौती के कारण जुहू, अंधेरी, मीरा रोड, नवी मुंबई, ठाणे और पनवेल इलाके सबसे अधिक प्रभावित हुए थे. कई इलाकों में पेट्रोल पंप, ठाणे के सारे पंपिग स्टेशन बंद हो गए थे. मुंबई यूनिर्विसिटी के केसी कॉलेज की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बॉम्बे हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई रोक दी गई थी. कई घंटों हाहाकार के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी थी. विद्युत कटौती का कारण TATA से आने वाली बिजली की आपूर्ति में दिक्कत के कारण बताया गया था. 

LIVE TV 

Trending news