युद्धग्रस्त यमन में हैजा का असर, रिकॉर्ड स्तर पर 2,150 मौतें
Advertisement

युद्धग्रस्त यमन में हैजा का असर, रिकॉर्ड स्तर पर 2,150 मौतें

युद्धग्रस्त यमन में हैजा का दुष्प्रभाव रिकॉर्ड स्तर पर है और इस प्रकोप से अप्रैल से अब तक 2,150 लोग मारे गए हैं. 

अप्रैल के बाद से हैजा के करीब 8,20,000 संदिग्ध मामले सामने आए हैं : (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र: युद्धग्रस्त यमन में हैजा का दुष्प्रभाव रिकॉर्ड स्तर पर है और इस प्रकोप से अप्रैल से अब तक 2,150 लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाताओं से कहा, "अप्रैल के बाद से हैजा के करीब 8,20,000 संदिग्ध मामले सामने आए हैं और इनसे करीब 2,150 मौतें हुई हैं.

  1.  हैजा के करीब 8,20,000 संदिग्ध मामले सामने आए हैं 
  2. मानवीय सहायताकर्मी करीब  22 लाख लोगों तक मेडिकल किट पहुंचा चुके हैं
  3. करीब 6,00,000 लोगों को गैर-संचारी रोगों की दवाएं दी गई हैं.  

इस सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने साना में दो उड़ानों के जरिए 53 टन से अधिक आवश्यक दवाएं और चिकित्सीय आपूर्ति की.

उन्होंने कहा, "यह प्रकोप यमन के 92 फीसदी जिलों में फैल चुका है. दुजारिक ने कहा कि मानवीय सहायताकर्मी करीब 22 लाख लोगों तक आवश्यक दवाइयां और मेडिकल किट पहुंचा चुके हैं, जिनमें करीब 6,00,000 लोगों को गैर-संचारी रोगों की दवाएं दी गई हैं.  

Trending news