दक्षिण अफ्रीका में प्रार्थना के दौरान ढह गया गिरजाघर, 13 लोगों की मौत
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में प्रार्थना के दौरान ढह गया गिरजाघर, 13 लोगों की मौत

डरबन के पास स्थित एक गिरजाघर में प्रार्थना के दौरान छत ढह जाने से 13 लोगों की मौत हो गई है. 

डरबन के पास गिरजाघर का छत ढह गया. (फोटो साभारः Twitter)

जोहानिसबर्गः दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी शहर डरबन में एक बड़ा हादसा हो गया है. डरबन के पास स्थित एक गिरजाघर में प्रार्थना के दौरान छत ढह जाने से 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 16 अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को दी है.

हालांकि घटना गुरुवार शाम की है. जब गुरुवार शाम को उत्तर डरबन के डलांगुबो शहर में भारी बारिश हुई. उसी दौरान भारी बारिश की वजह से गिरिजाघर का छत ढह गया. जिससे यहां 13 लोगों की मौत हो गई.

प्रांतीय पारंपरिक मामलों के विभाग के प्रवक्ता लेनॉक्स मबासो ने कहा, 'बीती रात भारी बारिश के कारण इमारत की छत ढह गई. अब तक 13 लोगों की मौत हुई है. हालांकि यह आंकड़े बढ़ सकते हैं. चुकि 16 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 

क्वा-जुलु नटाल प्रांत के आपात सेवा के प्रवक्ता रॉबर्ट मैककेंजी ने ट्वीट किया, 'ऐसी त्रासदी नहीं देखी। 13 लोगों की मौत हुई है और 16 लोग का इलाज चल रहा है.'

Trending news