बेहद बोल्ड ड्रेस पहन बेटे के स्कूल पहुंच गई महिला, फिर स्कूल प्रशासन ने उठाया ये कदम
अमेरिका के कोलंबिया (Colombia) की रहने वाली इसाबेल कास्त्रो (Isabel Castro) बेहद बोल्ड ड्रेस (Bold Dress) पहनकर बेटे के स्कूल पहुंच गईं, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने उन्हें मीटिंग में शामिल होने से रोक दिया.
कोलंबिया: हर कोई अपनी पसंद के कपड़े (Favourite Dress) पहनना पसंद करता है, लेकिन कई बार लोगों को कपड़े पहनने की वजह से विवाद का सामना करना पड़ता है. अमेरिका के कोलंबिया (Colombia) की रहने वाली इसाबेल कास्त्रो (Isabel Castro) ने दावा किया कि उनके कट-टॉप की वजह से उनके बेटे के स्कूल में एक मीटिंग में शामिल होने से रोक दिया गया. वह अपने पति क्रिस्टियन कैविडेस के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.
रिब्ड जींस के साथ कट-टॉप में आईं नजर
इसाबेल कास्त्रो (Isabel Castro) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का खुलासा किया और बताया कि उन्होंने स्कूल मीटिंग के दौरान कट-टॉप पहनकर गई थीं. इसके साथ उन्होंने रिब्ड जींस पहन रखी थी. इसाबेल ने बताया कि पैरेंट्स को कोरोना वायरस पॉलिसी के बारे में जानकारी देने के लिए स्कूल की ओर से बैठक बुलाई गई थी, लेकिन मुझे इसमें शामिल नहीं होने दिया गया, क्योंकि कर्मचारियों ने क्लीवेज को लेकर उनकी आलोचना की.
इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं इसाबेल
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इसाबेल कास्त्रो (Isabel Castro) इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं और उनके 1.4 लाख फॉलोवर्स हैं. इसाबेल ने कहा, 'जब मैं घर से निकली थी, तब खुद को आईने में देखकर लगा कि मैं अच्छी तरह से तैयार हूं और काफी अच्छी दिख रही हूं.'
ड्रेस में नहीं थी अश्लीलता: इसाबेल
इसाबेल कास्त्रो (Isabel Castro) ने कहा, 'मैंने जींस और एक ब्लाउज पहना हुआ था, जो काफी लो-कट था, लेकिन इसमें अश्लीलता नहीं थी. मुझे लगता है कि मेरे साथ भेदभाव किया गया है, क्योंकि किसी को भी किसी अन्य व्यक्ति को पॉइंट आउट करने, जज करने या आलोचना करने का अधिकार नहीं है.' उन्होंने कहा, 'मैंने महसूस किया कि मैं अच्छी तरह से तैयार थी और हमेशा की तरह सुंदर दिख रही थी. मुझे लगता है कि स्कूल की प्रतिक्रिया एक्सट्रीम लेवल की थी. मेरे बच्चे हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे पूरी तरह से अपनी बॉडी ढककर चलना होगा.'
लाइव टीवी