संविधान संशोधन से मधेशियों की 99 प्रतिशत मांग पूरी
Advertisement

संविधान संशोधन से मधेशियों की 99 प्रतिशत मांग पूरी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी ने आज कहा कि नेपाल के नये संविधान में हालिया संशोधन से विरोध प्रदर्शन करने वाले मधेशी दलों की 99 प्रतिशत मांग पूरी हुयी है और इससे देश में शांति और स्थिरता आएगी।

संविधान संशोधन से मधेशियों की 99 प्रतिशत मांग पूरी

काठमांडो: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी ने आज कहा कि नेपाल के नये संविधान में हालिया संशोधन से विरोध प्रदर्शन करने वाले मधेशी दलों की 99 प्रतिशत मांग पूरी हुयी है और इससे देश में शांति और स्थिरता आएगी।

कोश्यारी नेपाली कांग्रेस के गुरूवार से शुरू हो रही 13 वीं आम सभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए काठमांडो में हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत चाहता है कि नेपाल में शांति और स्थिरता रहे और देश आर्थिक समृद्धि के पथ पर आगे बढ़े।’ 

हालिया संविधान संशोधन को ‘सकारात्मक संकेत’ बताते हुए कोश्यारी ने कहा, ‘संविधान संशोधनों के जरिए मधेशी लोगों की 99 प्रतिशत मांगे पूरी हो गयी और बाकी एक प्रतिशत भी वार्ता और सुलह से पूरी हो जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘सबकुछ ठीक होगा। मुझे भरोसा है कि बाकी समस्याएं भी जल्द ही सुलझा ली जाएंगी।’

Trending news