मॉस्को: रूस में पहली बार कोविड-19 से एक दिन में मरने वालों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई है. इसके अलावा देश में संक्रमण के मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गई है.


मौतों ने तोड़े सभी पुराने रिकार्ड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल ने शनिवार को बताया कि देश में एक दिन में 1,002 लोगों की मौतें हुईं, जो कि शुक्रवार की मौतों से 999 से ज्यादा हैं. वहीं 33,208 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है जो कि एक दिन पहले के आंकड़े से 1,000 ज्यादा है. रूस में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना संक्रमण से दैनिक मौत का रिकॉर्ड कई बार टूटा है लेकिन सरकार अब भी कड़े प्रतिबंधों को लेकर अनिच्छुक है.


यह भी पढ़ें: Brazil में कोरोना से 6 लाख लोगों की गई जान, राष्ट्रपति Jair Bolsonaro के खिलाफ दर्ज होगा आपराधिक मुकदमा?


विफल होती दिख रहीं हैं सरकार की टीकाकरण की कोशिशें 


अधिकारियों ने टीकाकरण की गति लॉटरी, बोनस और अन्य फायदे देकर बढ़ाने की कोशिश की है लेकिन टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएं हैं जो अब भी अधिकारियों की कोशिश में बाधा डाल रही हैं. सरकार ने इस सप्ताह बताया था कि देश की 14.6 करोड़ आबादी में से करीब 29% आबादी (करीब 4.3 करोड़) का टीकाकरण पूरा हो चुका है.


Video