दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.8 करोड़ के पार, लाखों लोगों ने गवांई अपनी जान
Advertisement

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.8 करोड़ के पार, लाखों लोगों ने गवांई अपनी जान

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने नए आंकड़े जारी कर इसकी पुष्टि की है.

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 1.8 करोड़ के पार, लाखों लोगों ने गवांई अपनी जान

वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) मामलों की संख्या 1.8 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि करीब 6,88,000 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने नए आंकड़े जारी कर इसकी पुष्टि की है.

  1. दुनियाभर में कोरोना वायरस के आंकड़े 1.8 करोड़ के पार
  2. करीब 7 लाख लोगों ने गवांई अपनी जान
  3. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने नए आंकड़ों में किया खुलासा

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने सोमवार सुबह अपने आंकड़ों में खुलासा करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर अब 18,002,567 पहुंच गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 687,930 हो गई. 

CSSE के अनुसार, अमेरिका (America) सबसे अधिक संक्रमण के 46,65,932 मामले और मृत्यु के 154,841 मामलों के साथ दुनियाभर में शीर्ष पर है. जबकि ब्राजील (Brazil) 2,733,677 मामलों और 94,104 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है.

LIVE TV

ये भी पढ़ें:- राम मंदिर निर्माण के लिए बुजुर्ग महिला ने 28 साल से नहीं खाया अन्न, अब अयोध्या जाकर तोड़ेंगी व्रत 

कोरोना के 1,750,723 मामलों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है. उसके बाद रूस (849,277), दक्षिण अफ्रीका (511,485), मेक्सिको (439,046), पेरू (422,183), चिली (359,731), ईरान (309,437), ब्रिटेन (306,317), कोलम्बिया (306,181), स्पेन (288,522), पाकिस्तान (279,699), सऊदी अरब (278,835), इटली (248,070), बांग्लादेश (240,746), तुर्की (232,856), फ्रांस (225,198), जर्मनी (211,220), अर्जेंटीना (201,919), इराक (129,151), कनाडा (118,768), इंडोनेशिया (111,455), कतर (111,107) और फिलीपींस (103,185) हैं.

 बताते चलें कि 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (47,746), ब्रिटेन (46,286), भारत (37,364), इटली (35,154), फ्रांस (30,268), स्पेन (28,445), पेरू (19,408), ईरान (17,190), रूस (14,104) और कोलम्बिया (10,330) हैं.

ये भी देखें-

Trending news