Coronavirus: अमेरिका में तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिर लगाई जा रही हैं पाबंदियां
Advertisement

Coronavirus: अमेरिका में तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिर लगाई जा रही हैं पाबंदियां

आयोवा की गवर्नर किम रेनॉल्ड्स (Governor Kim Reynolds) जो मास्क पहनने के खिलाफ थीं, उन्होंने भी मुंह ढंकने के अपने नियम में बदलाव किया. हालांकि उन्होंने दावा किया, ‘मास्क पहनने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा कम होने या ना होने, दोनों से जुड़े वैज्ञानिक सिद्धांत है.'

फाइल फोटो

आयोवा सिटी: अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अधिकारियों ने इससे निपटने के लिए एक बार फिर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. रिपब्लिकन गवर्नरों ने मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य कर दिया है और स्कूलों को दोबारा खोलने की योजनाएं भी फिलहाल स्थगित की जा रही हैं.

  1. सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम के पीछे के विज्ञान पर सवाल
  2. थैंक्सगिविंग’ के मद्देनजर विशेष तैयारियां 
  3. नॉर्थ डकोटा और यूटा में भी अब मास्क पहनना अनिवार्य
  4.  

सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम के पीछे के विज्ञान पर सवाल
इस बीच, कई लोग मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम के पीछे के विज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों को इस बात का भी डर है कि एक बार फिर पाबंदियां लगाए जाने से और नौकरियां जा सकती हैं. आयोवा की गवर्नर किम रेनॉल्ड्स (Governor Kim Reynolds) जो मास्क पहनने के खिलाफ थीं, उन्होंने भी मुंह ढंकने के अपने नियम में बदलाव किया. हालांकि उन्होंने दावा किया, ‘मास्क पहनने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा कम होने या ना होने, दोनों से जुड़े वैज्ञानिक सिद्धांत है.'

थैंक्सगिविंग’ के मद्देनजर विशेष तैयारियां 
जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने अगले सप्ताह ‘थैंक्सगिविंग’ (Thanksgiving) के मद्देनजर भी विशेष तैयारियां की हैं. वहीं डॉक्टरों ने लोगों से बड़े समारोह ना करने की अपील की है. ‘जॉन हॉपकिन्स’ विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में सोमवार को सर्वाधिक 73,000 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती थे. वहीं सोमवार को कोविड-19 के 1,66,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे. अमेरिका में अभी तक 2,47,000 से अधिक लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है. यहां प्रतिदिन औसतन 1,145 लोगों की मौत हो रही है.

ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है?

नॉर्थ डकोटा और यूटा में भी अब मास्क पहनना अनिवार्य
नॉर्थ डकोटा और यूटा में भी अब मास्क पहनना अनिवार्य आयोवा के अलावा, नॉर्थ डकोटा और यूटा ने भी अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. वहीं साउथ डकोटा ने स्कूलों को एक बार फिर बंद करने का फैसला लिया है. हाल में यहां 94 छात्र और 47 कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे. इस बीच, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने कहा कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर आने वाले कुछ महीनों में अर्थव्यवस्था धीमी पड़ सकती है. (इनपुट भाषा)

 

Trending news