कंपनी ने दिया ऐसा 'गिफ्ट', कपल ने बेटी का नाम उसी पर रख दिया
Advertisement

कंपनी ने दिया ऐसा 'गिफ्ट', कपल ने बेटी का नाम उसी पर रख दिया

ट्विफी स्विट्जरलैंड (Switzerland) की एक इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी है. उसने एक अभियान शुरू किया है जिसके तहत वह कपल्‍स को अपने बच्‍चों के नाम में ब्रांड के नाम का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

प्रतीकात्‍मक फोटो

बर्न: स्विट्जरलैंड में एक कपल ने अपनी बेटी का नाम ट्विफिया (Twifia) रखा है. सुनने में ये नाम अजीब लगेगा लेकिन ऐसा नाम उन्‍होंने एक खास कारण के चलते रखा है. दरअसल, लोकप्रिय इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी ट्विफी (Twifi) ने उन्‍हें पुरस्‍कार के तौर पर 18 साल के लिए मुफ्त में वाई-फाई दिया है, जिसके चलते उन्‍होंने कंपनी के नाम पर अपनी बेटी का नाम ट्विफिया रखा है. 

  1. स्विट्जरलैंड में सामने आया अनोखा मामला 
  2. कपल ने बेटी का नाम इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के नाम पर रखा 
  3. कंपनी देगी 18 साल तक मुफ्त में वाई-फाई 

ट्विफी, स्विट्जरलैंड (Switzerland) की एक इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी (internet service provider company) है. उसने एक अभियान शुरू किया है जिसके तहत वह कपल्‍स को अपने बच्‍चों के नाम में ब्रांड के नाम का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इस अभियान के बारे में कंपनी की वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है. इसमें लिखा है, 'बस अपने बच्चे के सिविल बर्थ सर्टिफिकेट की एक फोटो अपलोड करें. सत्यापन करने के बाद ट्विफी आपको 18 साल तक मुफ्त में इंटरनेट देगी.' 

ये भी पढ़ें: OMG: भारत के इस गांव में जब दिखा 'एलियन' तो घबरा गए लोग, फिर...

पहले पत्‍नी नहीं थी तैयार 
इस प्रस्ताव को एक कपल ने स्‍वीकार किया और अपनी बेटी का नाम ट्विफिया रखा. हालांकि, कपल का दावा है कि यह नाम उनके लिए अजीब नहीं था. पति ने कहा, 'मैंने इस नाम के बारे में जितनी ज्‍यादा देर सोचा, यह मेरे लिए उतना ही यूनिक बनता गया. इसी चीज ने मुझे आकर्षित किया.' 

वहीं पत्‍नी ने कहा कि अपनी बेटी के लिए इस नाम को स्‍वीकारने में उसे अपने पति की तुलना में ज्‍यादा समय लगा. हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा, 'मेरे लिए इस नाम का एक बेहतर अर्थ भी है. ट्विफिया नाम भी कनेक्शन को दर्शाता है. यह एक शाश्वत बंधन के लिए है. दुनिया में बहुत खराब नाम भी हैं. वहीं हम जितनी बार 'ट्विफिया' कहते हैं, यह हमें दिल के उतने ही करीब लगता है.'

लेकिन खुद की पहचान नहीं की उजागर 
बेटी का इतना अलग नाम रखने वाले कपल ने खुद का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया है. दंपति ने गुमनाम रहने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के नाम पर बेटी का नाम रखने के कारण लोग उन्‍हें जज करेंगे. वे यह दबाव नहीं झेलना चाहते हैं. 

उन्‍होंने कहा, 'हम अपने आसपास के लोगों के लिए गुमनाम रहना चाहते हैं क्योंकि हम खुद को लेकर सफाई नहीं देना चाहते हैं. हमें अपने बच्चे का नाम इस तरह बेचने को लेकर बुरा महसूस होता है और हमें थोड़ी शर्म भी आती है.'

इस बीच कंपनी के मालिक फिलिप फॉस्‍च ने लोगों को आश्वस्त किया है कि यदि उनकी कंपनी बंद भी हो जाएगी तो वह इस अभियान के तहत लोगों को व्यक्तिगत रूप से वाई-फाई का पैसा देंगे. 

 

Trending news