COVID-19: पाकिस्तान में घरेलू उड़ानें 13 मई तक रद्द, मामले 30 हजार पार, 667 मौतें
topStories1hindi679785

COVID-19: पाकिस्तान में घरेलू उड़ानें 13 मई तक रद्द, मामले 30 हजार पार, 667 मौतें

पाकिस्तान ने कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरेलू उड़ानों के  संचालन पर लगी रोक को 13 मई तक बढ़ा दिया है.

COVID-19: पाकिस्तान में घरेलू उड़ानें 13 मई तक रद्द, मामले 30 हजार पार, 667 मौतें

नई दिल्‍ली: पाकिस्तान ने कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरेलू उड़ानों के  संचालन पर लगी रोक को 13 मई तक बढ़ा दिया है. यहां अब तक 667 लोग इस घातक वायरस के कारण अपनी जान से हाथ धो चुके हैं वहीं देश में संक्रमितों की संख्‍या  30,000 पार कर गई है. पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (पीसीएए) ने लोगों की यात्रा को कम से कम करने के सरकारी निर्देश के तहत बुधवार तक के लिए इस प्रतिबंध को बढ़ा दिया है. इससे पहले लगाया गया प्रतिबंध 10 मई को समाप्त हो गया था.


लाइव टीवी

Trending news