Coronavirus: श्रीलंका में सामने आया कोरोना के Indian Strain से संक्रमित मरीज, आइसोलेशन में भेजा गया
Advertisement
trendingNow1897411

Coronavirus: श्रीलंका में सामने आया कोरोना के Indian Strain से संक्रमित मरीज, आइसोलेशन में भेजा गया

श्रीजयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय के रोग प्रतिरक्षा एवं आणविक चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि संक्रमित व्यक्ति भारत से आया और वापस आने वाले लोगों के लिए बनाए गए कोलंबो के एक पृथक-वास केंद्र में रह रहा था.

फाइल फोटो

कोलंबो: श्रीलंका में शनिवार को कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप (बी.1.617) का पहला मामला भारत से हाल ही में लौटे एक व्यक्ति में सामने आया है. यह व्यक्ति कोलंबो के पृथक-वास केंद्र में रह रहा था.

भारत से वापस गया था संक्रमित व्यक्ति

श्रीजयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय के रोग प्रतिरक्षा एवं आणविक चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि संक्रमित व्यक्ति भारत से आया और वापस आने वाले लोगों के लिए बनाए गए कोलंबो के एक पृथक-वास केंद्र में रह रहा था.

ये भी पढ़ें: Corona Curfew में नमाज200 के खिलाफ मामला दर्ज

एक दिन में सर्वाधिक 19 लोगों की मौत

कोलंबो गैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति का नमूना भी अन्य कई नमूनों के साथ 30 अप्रैल तक एकत्र किया गया था. एक सरकारी बयान में श्रीलंका में अब तक पाए गए वायरस के अन्य स्वरूपों के बारे में भी जानकारी साझा की गई है. श्रीलंका में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक ही दिन में सर्वाधिक 19 लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक 764 मरीजों की इस घातक वायरस के चलते जान जा चुकी है.

Trending news