Corona Case in World: दुनिया में कोरोनावायरस का नया वैरियंट जेएन-1 तेजी से पैर पसार रहा है. खासकर दक्षिणपूर्व एशियाई देशों में कोविड-19 का बढ़ना चिंताजनक है, जहां बड़े पैमाने पर टूरिस्ट घूमने के लिए गर्मी में जाते हैं.
Trending Photos
Covid-19 Cases In The World: दुनिया में कोरोनावायरस का नया वैरियंट जेएन-1 का प्रसार दक्षिण पूर्व के देशों में बढ़ता जा रहा है, जहां बड़े पैमाने पर टूरिस्ट घूमने के लिए जाते हैं. हांगकांग, थाईलैंड और सिंगापुर में कोविड-19 का नया वैरिएंट सामने आया है. लेकिन अभी किसी प्रकार की कोई पाबंदी या लॉकडाउन जैसे हालात नहीं हैं. लिहाजा घूमने फिरने पर कोई पाबंदी नहीं है. लेकिन सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है.
सिंगापुर में बढ़े मामले
सिंगापुर में हफ्ते में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 14,200 के करीब पहुंच गए हैं. यहां रोजाना 100 से 133 तक केस बढ़ रहे हैं. कोरोना के ‘LF.7’ और ‘NB.1.8’ वायरस यहां फैल रहा है.
थाईलैंड में भी उछाल
टूरिस्टों की पहली पसंद में एक थाईलैंड में भी कोरोना केस बढ़े हैं. वहां सोंगकरन फेस्टिवल के बाद दो बड़े इलाकों में कोविड केस सामने आए हैं. बड़ी संख्या में भारतीय छुट्टियां मनाने थाईलैंड जाते हैं.
हांगकांग में कोरोना के मामले
हांगकांग में कोविड पॉजिटिविटी रेट 1.7 से बढ़कर 11.4 फीसदी हो गया है. यहां 30 मौतें भी कोरोना से हुई हैं, हालांकि इनमें से ज्यादा बुजुर्ग लोग हैं. चीन प्रशासित हांगकांग में इतनी मौतें चिंताजनक हैं.
चीन में भी फिर संकट
चीन में भी कोरोना के मामले पिछले हफ्ते से डबल हो गए हैं. चीन के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, कोरोना केसेस पिछली गर्मी का आंकड़ा पार कर गए हैं.
भारत में कोरोना के कितने मामले
भारत में 2025 में कोरोना के 257 केस मिले हैं. इनमें उड़ीसा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और गुजरात शामिल हैं. लेकिन मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. फरीदाबाद-गुरुग्राम में 3 नए केस दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में 26 और गुजरात में 15 नए मरीज मिले हैं. कोरोना जेएन.1 वैरियंट कम गंभीर हैं.
गुरुग्राम में दो मरीज मिले
गुरुग्राम में मुंबई से लौटी 31 साल की महिला संक्रमित पाई गई. 62 साल के एक शख्स में ये वैरिएंट पाया गया. दोनों मरीज कहीं बाहर घूमने भी नहीं गए थे. दोनों को आइसोलेशन में रखकर निगरानी की जा रही है. फरीदाबाद में एक सिक्योरिटी गार्ड भी कोविड पॉजीटिव पाया गया है.
गुजरात में जेएन.1 वेरिएंट के 15 नए मामले
गुजरात में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 15 नए कोविड मामले मिले हैं. इनमें से अहमदाबाद में 13 के साथ राजकोट में एक केस हैं. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन जैसे देशों में बढ़ते मामलों से भारत में ये मरीज मिले हैं. लेकिन सबकी हालत सामान्य है. महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक 132 केस दर्ज हुए हैं. जबकि 126 मुंबई से मरीज हैं.