ब्रिटेन में 'अहिंसा' पर बोले दलाई लामा, खुद को बताया 'भारत का बेटा'
Advertisement

ब्रिटेन में 'अहिंसा' पर बोले दलाई लामा, खुद को बताया 'भारत का बेटा'

ब्रिटेन में 'अहिंसा' पर अपने संबोधन के दौरान दुनिया में इस क्षेत्र में भारत के योगदान को बताते हुए दलाई लामा ने खुद को 'भारत का बेटा' बताया।

ब्रिटेन में 'अहिंसा' पर बोले दलाई लामा, खुद को बताया 'भारत का बेटा'

लंदन : ब्रिटेन में 'अहिंसा' पर अपने संबोधन के दौरान दुनिया में इस क्षेत्र में भारत के योगदान को बताते हुए दलाई लामा ने खुद को 'भारत का बेटा' बताया।

लंदन कोलिजियम में कल आयोजित 'अहिंसा - विश्व को भारत का योगदान' विषय पर अपने संबोधन के दौरान तिब्बती धार्मिक नेता ने खुद को 'भारत का बेटा' कहा।

उन्होंने कहा, एक समुदाय के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अहिंसा की इस परंपरा के मूल्यों के प्रति अधिक से अधिक लोगों को शामिल करें।

दलाई लामा नौ दिन की ब्रिटेन यात्रा पर हैं जो कल खत्म हो रहा है और इस समारोह का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ जैनोलॉजी के अध्यक्ष नेमू चंदरिया के सहयोग से तिब्बत हाउस ने किया था।

Trending news