अल्बानिया में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 46
मृतकों में से 22 लोग डर्रेस और क्रजे के हैं.
Trending Photos

तिराना: अल्बानिया (Albania) में मंगलवार को आए भूकंप के कारण हुए विभिन्न हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है. यूरोपीय देश के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान हवाले से गुरुवार को बताया कि मृतकों में से 22 लोग डर्रेस और क्रजे के हैं.
LIVE TV...
भूकंप (Earthquake) के हादसों में और ज्यादा लोगों के बचने की संभावना कम होती जाती रही है क्योंकि मंगलवार सुबह रिक्टर पैमाने 5.2 की तीव्रता पर आए भूकंप के तीन दिन बाद बचाव अभियान समाप्त हो रहा है.
More Stories
Comments - Join the Discussion