न्‍यूयॉर्क: कोरोना ने अधिकतर लोगों के हाल बेहाल कर रखे हैं. इस महामारी के संकट में कोई सेहत से परेशान है तो किसी के पास रोजगार नहीं है, कोई संक्रमण के कारण अपनों से बिछड़ गया.  हालांकि, इस कोरोना काल में कई चीजें सकारात्मक भी देखने को मिलीं. बहरहाल, यहां ऐसी महिला कर्मचारी की बात हो रही है जो 100 दिन से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहीं लेकिन ठीक होने के बाद उन्हें उनकी कंपनी से ऐसा उपहार मिला है जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेंटिलेटर और कोमा में गुजारे 57 दिन
अटलांटा में डेल्‍टा एयरलाइंस की कर्मचारी जेनेस कॉकफील्ड ने कोरोना को करीब 4 माह तक झेला है. जेनेस कॉकफील्ड को कोरोना महामारी से उबरने में 115 दिन का समय लगा. इसके बाद उनकी खुशी का उस वक्‍त ठिकाना नहीं रहा जब उनकी कंपनी डेल्टा एयरलाइन के सीईओ ने जेनेस की जिजीविषा को सलाम करते हुए उनको और उनकी जुड़वां बहन को दुनिया में कहीं भी घूमने के लिए अपनी एयरलाइन के फर्स्ट-क्लास ट्रिप का ऑफर दिया.  CNN से बातचीत में कॉकफील्ड ने बताया कि वह 115 दिन तक अस्पताल और क्लीनिक में रहीं. इस ड्यूरेशन में वह 57 दिन तक वेटिंलेटर और कोमा में थीं.


ये भी पढ़ें-Portugal: स्पेन के शिकारियों ने की 540 जानवरों की हत्या, तस्वीरें देख भड़क उठे लोग


वह अपनी कंपनी के सीईओ एड बास्टियन ( CEO Ed Bastian) के मैसेज से बहुत खुश हैं. उनके मुताबिक ये वो संदेश है जो उनको कोविड -19 के खिलाफ लंबी लड़ाई को सफलतापूर्वक जीत के बाद उनकी खुशी में शुमार हुआ है.