DNA ANALYSIS: दूसरा 'सीरिया' बनने की राह पर अफगानिस्तान, अब इस मशहूर क्रिकेटर ने लगाई मदद की गुहार
Advertisement

DNA ANALYSIS: दूसरा 'सीरिया' बनने की राह पर अफगानिस्तान, अब इस मशहूर क्रिकेटर ने लगाई मदद की गुहार

अफगानिस्तान में तालिबान का नियंत्रण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. तालिबान ने अब तक अफगानिस्तान के अलग-अलग राज्यों की 9 राजधानियों को अपने कब्जे में ले लिया है. अफगान सेना तालिबानी लड़ाकों से सूबे और कई बड़े शहरों को छुड़ाने के लिए बड़ा अभियान चला रही है. 

DNA ANALYSIS: दूसरा 'सीरिया' बनने की राह पर अफगानिस्तान, अब इस मशहूर क्रिकेटर ने लगाई मदद की गुहार

नई दिल्ली: अफगानिस्तान इस समय संकट का सामना कर रहा है. अगर अफगानिस्तान में तालिबान को आगे बढ़ने से नहीं रोका गया तो ये देश दूसरा सीरिया बन जाएगा. आधे से ज्यादा अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है. स्थिति इतनी खराब है कि अब अफगानिस्तान के सबसे मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी राशिद खान ने ट्वीट करके दुनिया से मदद मांगी है और कहा है कि दुनिया अफगानिस्तान को इस मुश्किल हालात में अकेला न छोड़े.

  1. तालिबान की नजर अफगानिस्तान के 5वें सबसे बड़े शहर मजार ए शरीफ पर
  2. तालिबानी लड़ाके इस वक्त शहर की बाहरी इलाकों पर कब्जा करके बैठे हैं
  3. मजार ए शरीफ पर तालिबान का कब्जा अफगान सरकार के लिए बड़ी सिरदर्दी होगा

फिलहाल तालिबान अफगानिस्तान के 5वें सबसे बड़े शहर मजार ए शरीफ पर नियंत्रण पाना चाहता है क्योंकि इस शहर पर तालिबान का कब्जा होने से उत्तरी अफगानिस्तान से सरकार का नियंत्रण लगभग खत्म हो जाएगा. इसी वजह से अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी बुधवार को मजार ए शरीफ पहुंचे और अपनी सेना का हौसला बढ़ाया.

ऐसे ही हौसलों के साथ हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोगी चैनल WION की एक टीम भी इस समय अफगानिस्तान में Ground Zero से रिपोर्टिंग कर रही है. आप भी ये रिपोर्ट देखिए और सोचिए कैसे पाकिस्तान के धोखे ने एक देश को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है.

देखिए अफगानिस्तान से WION की ये खास रिपोर्ट- 

Trending news