DNA ANALYSIS: चीन का बढ़ता प्रभाव खतरे की घंटी, WION Global Summit में Japan के रक्षा राज्य मंत्री ने दी ये अहम जानकारी
Advertisement

DNA ANALYSIS: चीन का बढ़ता प्रभाव खतरे की घंटी, WION Global Summit में Japan के रक्षा राज्य मंत्री ने दी ये अहम जानकारी

जापान के रक्षा राज्य मंत्री ने कोविड के बाद दुनिया में चीन के बढ़ते प्रभाव और खतरे को लेकर एक प्रेजेंटेशन पेश की. उन्होंने चीन को लेकर जो जानकारियां दीं, वो दुनियाभर की सरकारों की आंखें खोल देंगी.

DNA ANALYSIS: चीन का बढ़ता प्रभाव खतरे की घंटी, WION Global Summit में Japan के रक्षा राज्य मंत्री ने दी ये अहम जानकारी

नई दिल्‍ली: आज डीएनए में हम चीन के खिलाफ जापान के रक्षा राज्य मंत्री की Power Point Presentation को आपके लिए डिकोड करेंगे. 24 मार्च को दुबई में WION का Global Summit हुआ था, जिसमें जापान के रक्षा राज्य मंत्री ने कोविड के बाद दुनिया में चीन के बढ़ते प्रभाव और खतरे को लेकर एक प्रेजेंटेशन पेश की. इस समिट में उन्होंने चीन को लेकर जो जानकारियां दीं, वो दुनियाभर की सरकारों की आंखें खोल देंगी.

जापान के रक्षा राज्य मंत्री की बातें उनकी चिंता को भी दर्शाती हैं और यही वजह है कि QUAD देशों, जिनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान शामिल हैं, चीन उनका विरोध करता है.

कुछ दशकों में ही चीन का रक्षा बजट जापान और भारत की अपेक्षा कई गुना बढ़ गया है और हमें लगता है कि ये बहुत बड़े खतरे की घंटी है क्योंकि, चीन में भले अनाज का संकट खतरनाक रूप ले चुका है. लेकिन वहां हथियारों की कमी का कोई संकट नहीं है. चीन ने ऐसे मिसाइल बना लिए हैं, जिनकी मारक क्षमता अमेरिका तक है और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भी सैन्य शक्ति के दम पर चीन अपना दबाव बनाना चाहता है. 

Trending news