महिला ने कोमा में दिया था बच्चे को जन्म, अब हॉस्पिटल के सभी पुरुष कर्मचारियों का होगा DNA टेस्ट
topStories1hindi487121

महिला ने कोमा में दिया था बच्चे को जन्म, अब हॉस्पिटल के सभी पुरुष कर्मचारियों का होगा DNA टेस्ट

घटना के सामने आने के बाग स्वास्थ्य केन्द्र के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है. 'हासिएन्डा स्वास्थ्य केन्द्र' ने कहा कि वह कर्मचारियों का डीएनए कराने की बात का स्वागत करता है. 

महिला ने कोमा में दिया था बच्चे को जन्म, अब हॉस्पिटल के सभी पुरुष कर्मचारियों का होगा DNA टेस्ट

फिनिक्स: अमेरिका के एरिजोना राज्य की राजधानी फीनिक्स एक निजी अस्पताल में 10 साल से अधिक समय से कोमा में पड़ी महिला के हाल ही में एक बच्चे को जन्म देने की बात सामने आने के बाद स्वास्थ्य केन्द्र के सभी पुरुषों का डीएनए कराने के लिए पुलिस ने सर्च वारंट जारी किया है. वहीं, घटना के सामने आने के बाग स्वास्थ्य केन्द्र के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है. 'हासिएन्डा स्वास्थ्य केन्द्र' ने कहा कि वह कर्मचारियों का डीएनए कराने की बात का स्वागत करता है. 


लाइव टीवी

Trending news