हुआवेई कंपनी मामले में बोला कनाडा, चीन के दबाव से डरेंगे नहीं
topStories1hindi490594

हुआवेई कंपनी मामले में बोला कनाडा, चीन के दबाव से डरेंगे नहीं

कनाडा के लोक सुरक्षा मंत्री राल्फ गुडेल ने कहा कि कनाडा बेहद स्पष्ट है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा. 

हुआवेई कंपनी मामले में बोला कनाडा, चीन के दबाव से डरेंगे नहीं

टोरंटो: हुआवेई कंपनी के 5जी नेटवर्क को लेकर बढ़ते विरोध के बीच कनाडा ने कहा है कि चीनी दबाव से वह डरने वाला नहीं है. चीन ने हाल में यह धमकी दी थी कि अगर 5जी नेटवर्क के लिए उपकरण की आपूर्ति को लेकर हुआवेई पर प्रतिबंध लगाया गया तो इसके नतीजे ठीक नहीं होंगे. कनाडा के लोक सुरक्षा मंत्री ने शुक्रवार को यह बात कही.


लाइव टीवी

Trending news