ट्रंप ने की तुर्की के इस्पात-एल्युमीनियम पर शुल्क दोगुना करने की घोषणा
Advertisement

ट्रंप ने की तुर्की के इस्पात-एल्युमीनियम पर शुल्क दोगुना करने की घोषणा

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की से इस्पात एवं एल्युमीनियम के आयात पर शुल्क दोगुना करने की घोषणा की.

ट्रंप ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब तुर्की पहले ही आर्थिक संकट से गुजर रहा है.(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की से इस्पात एवं एल्युमीनियम के आयात पर शुल्क दोगुना करने की घोषणा की. ट्रंप ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब तुर्की पहले ही आर्थिक संकट से गुजर रहा है और अमेरिका के साथ कूटनीतिक विवादों में उलझा हुआ है. ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैंने तुर्की के इस्पात और एल्युमिनीयम पर शुल्क दोगुना करने की अनुमति दे दी है. उनकी मुद्रा लीरा हमारे बेहद मजबूत डॉलर के मुकाबले तेजी से नीचे गिर रही है . ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी तुर्की के साथ हमारे संबंध ठीक नहीं हैं. ’’ 

तुर्की की मुद्रा लीरा गिरकर रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर
अमेरिका के साथ जारी विवाद शांत नहीं होने और यूरोपीय बैंकों द्वारा तुर्की को दिये कर्ज डूबने की आशंकाओं के बीच आज उसकी मुद्रा लीरा अमेरिकी डॉलर और यूरो के मुकाबले रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर आ गयी है .  यह डॉलर के मुकाबले सात प्रतिशत से अधिक गिर गयी है. तुर्की की मुद्रा आज डॉलर के मुकाबले 5.95 लीरा प्रति डॉलर पर रही.

यह एक ही दिन में आयी 7.5 प्रतिशत की गिरावट है. शुक्रवार को यूरो के मुकाबले लीरा 7.0 प्रतिशत गिरकर 6.8 लीरा प्रति यूरो पर आ गयी. इस वर्ष डॉलर और यूरो दोनों के मुकाबले लीरा मूल्य के आधार एक तिहाई से अधिक गिरा है. तुर्की की मुद्रा को घरेलू आर्थिक नीति और राजनीतिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.  सरकारी टेलीविजन टीआरटी हैबर ने तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यब एर्दुआन के हवाले से कहा कि हम आर्थिक युद्ध नहीं हारेंगे. 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news