Donald Trump Case: एक साल की लंबी जांच के बाद, 6 जनवरी को कैपिटल हिल विद्रोह की जांच कर रही यूएस हाउस कमेटी ने एक नए वीडियो फुटेज का खुलासा किया है. इस वीडियो फुटेज में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप सहित उनके कई पूर्व भरोसेमंद सहयोगी और सलाहकार दिख रहे हैं. वह वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि वे जानते थे कि चुनाव में किसी तरह की चोरी नहीं हुई है.


क्या कहा इवांका ट्रंप ने


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनवाई के दौरान इवांका ट्रंप ने पिता की ओर से चुनाव में लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं अटॉर्नी जनरल बर्र का सम्मान करती हूं. मैंने सुना कि वह क्या कह रहे हैं और मैं इस बात को नहीं मानती कि कोई गड़बड़ी हुई थी. वहीं, बर्र ने अपनी गवाही में कहा कि राष्ट्रपति के साथ मेरी तीन चर्चाएं हुईं जिन्हें मैं याद कर सकता हूं. मैंने हर बार चुनाव में हेराफेरी की बात को खारिज किया था. मैंने राष्ट्रपति की बातों को बकवास बताया था. मैं किसी भी कीमत पर इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था और यही एक कारण है कि मैंने पद छोड़ने का फैसला किया था. मैंने पाया कि आप ऐसी दुनिया में नहीं रह सकते जहां मौजूदा प्रशासन विशिष्ट साक्ष्य द्वारा समर्थन की जगह अपने दृष्टिकोण के आधार पर सत्ता में रहता है.


अभी आगे भी होगी मामले में सुनवाई


ट्रंप समर्थकों द्वारा 2021 में राजधानी में किए गए घातक हमले की जांच कर रहे कांग्रेस पैनल के अध्यक्ष ने गुरुवार से सुनवाई शुरू की. इसे ट्रंप की हार को पलटने की कोशिश माना गया था. समिति छह सुनवाई करेगी. यह सुनवाई आगे चलकर चुनाव सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अभियोजन और नए कानूनों को जन्म दे सकती है.


एक रिपब्लिकन ने कहा, ट्रंप ने जुटाई थी भीड़


समिति के दो रिपब्लिकनों में से एक इसके उपाध्यक्ष प्रतिनिधि लिज़ चेनी ने ट्रम्प को हिंसा के लिए दोषी ठहराया है. यह ट्रंप के उन झूठे दावों के बाद था जिसमें ट्रंप ने कहा था कि 2020 के चुनाव में उन्हें हराने के लिए धांधली हुई थी. चेनी ने कहा कि जिन लोगों ने हंसा की थी उन्होंने राष्ट्रपति टंप के कहने पर ऐसा किया था. राष्ट्रपति ट्रंप ने ही भीड़ को इकट्ठा किया था.