राष्ट्रपति पद से हटते ही Trump के पीछे पड़ा Iran, एक बार फिर किया बदले का ऐलान
Advertisement

राष्ट्रपति पद से हटते ही Trump के पीछे पड़ा Iran, एक बार फिर किया बदले का ऐलान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जान को खतरा हो सकता है. इसका संकेत ट्रंप से बदले की कसम खाने वाले ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी (Qassem Soleimani) ने ट्वीट कर दिया है.

ईरान के नेता की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर ट्रंप की है.

ईरान: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कार्यकाल के दौरान अमेरिका (America) और ईरान (Iran) के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है. यह खटास ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी (Qassem Soleimani) के ड्रोन हमले (Drone attack) में  मारे जाने के बाद और बढ़ गई. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई (Ali Khamenei) ने तो कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है. अब अली खामनेई  ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिससे ट्रंप की जान को खतरा होने के संकेत दिए गए हैं. 

ट्रंप से बदला लेने की कसम

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने अपने अधिकृत ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जैसे दिखने वाले एक गोल्फर की तस्वीर पोस्ट की है, जिसे एक ड्रोन के जरिए टार्गेट किया गया है. साथ ही अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरानी जनरल सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की कसम को दोहराया है. खामनेई ने लिखा है, 'सुलेमानी के हत्यारे और सुलेमानी की हत्या का आदेश देने वाले से बदला लेना चाहिए.'

 

पहले भी किया था ट्वीट

पोस्ट को लेकर माना जा रहा है कि ईरान ने शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की पहली वर्षगांठ से पहले अमेरिका को धमकी दी है. इससे पहले, खामनेई ने 16 दिसंबर को ट्रंप का नाम लिए बिना ट्वीट किया था, 'जिन लोगों ने सुलेमानी की हत्या का आदेश दिया, साथ ही जिन्होंने इसे अंजाम दिया, उन्हें इसकी सजा दी जाएगी. ये बदला निश्चित रूप से सही समय पर लिया जाएगा.'

यह भी देखें: Viral Video : जब मेलानिया ने ट्रंप का इस तरह 'साथ' छोड़ा...

ट्रंप ने ईरान पर किया था प्रहार

बता दें, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने 20 जनवरी को व्हाइट हाउस खाली कर दिया है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ट्रम्प की हार पर खुशी जताई थी. राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपनी कैबिनेट की बैठक के दौरान तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, 'ट्रंप के चार साल का आखिरी दिन था और आज उनके अशुभ शासन का अंतिम दिन है.'  ट्रंप ने 2015 के परमाणु समझौते को तोड़ते हुए तेल और बैंकिंग क्षेत्रों में ईरान के लिए कठोर प्रतिबंध लगा दिए थे. बाइडेन के शपथ ग्रहण करने के बाद, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा था 'ट्रम्प, पोम्पेओ एंड कंपनी को तिहास के कूड़ेदान में डाल दिया गया है.'

LIVE TV

Trending news