दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाने से डोनाल्ड ट्रंप ने किया इनकार
Advertisement

दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाने से डोनाल्ड ट्रंप ने किया इनकार

ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपने संबंधों पर प्रसन्नता जताई.

(फाइल फोटो)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में अपने सैनिकों की संख्या घटाने से इनकार किया है. दक्षिण कोरिया में अमेरिका के 28,500 सैनिक मौजूद हैं. ट्रंप से प्रश्न किया गया था कि क्या वह इनमें से कुछ सैनिकों को वापस बुलाने पर विचार कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा,‘‘नहीं ऐसा नहीं’’ है यह बातचीत का हिस्सा नहीं है. 

अमेरिकी मां-बाप ने की हदें पार, 13 बच्‍चों के साथ किया ऐसा कि जानकर कांप जाएंगे आप

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में चीन के अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगले सप्ताह वियतनाम के हनोई में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली शिखर वार्ता के पत्ते वे अभी नहीं खोलेंगे. यह पूछे जाने पर कि वे उन्हें क्या पेशकश देंगे, ट्रंप ने कहा, ‘‘सबकुछ बातचीत की मेज पर है.’’ ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ अपने संबंधों पर प्रसन्नता जताई. दोनों नेताओं के बीच पिछले साल जून में सिंगापुर में पहली शिखर वार्ता हुई थी. 

Trending news