अफगानिस्तान रणनीति पर जल्द फैसला लेंगे डोनाल्ड ट्रंप
Advertisement

अफगानिस्तान रणनीति पर जल्द फैसला लेंगे डोनाल्ड ट्रंप

‘‘हम इसे केवल अफगानिस्तान के समाधान के तौर पर नहीं देख रहे। भारत और पाकिस्तान के साथ ही क्षेत्रीय समाधान भी चिंता का व्यापक विषय है। हमारे पास बस केवल वह योजना नहीं है।’’

राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ काफी बातचीत की गई. (फाइल फोटो)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह अफगानिस्तान पर जल्द ही फैसला लेंगे. उनका प्रशासन रणनीति की समीक्षा कर रहा है और सीनेटर जॉन मैक्केन भी युद्धग्रस्त देश पर अपनी योजना जाहिर कर रहे हैं. न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम काफी नजदीक हैं. हम बेहद नजदीक आ गए हैं. यह मेरे लिए एक बड़ा निर्णय है.’’ रणनीति समीक्षा पर समयरेखा दिए बिना ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने जब कार्यभार संभाला था, तब काफी अव्यवस्था थी और अब हम इसे कम करने में लगे हैं. 

सबसे लंबा युद्ध 

17 साल हो गए हैं, (मैंने एक कॉलम में पढ़ा था) यह अभी तक का हमारा सबसे लंबा युद्ध है. स्पष्ट रूप से, यह एक ऐसा निर्णय है जो जल्द ही लिया जाएगा.’’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका की अफगानिस्तान रणनीति पर समीक्षा अब भी जारी है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ काफी बातचीत की गई. निस्संदेह, इसमें विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन शामिल थे.’’ 

समाधान

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम इसे केवल अफगानिस्तान के समाधान के तौर पर नहीं देख रहे. भारत और पाकिस्तान के साथ ही क्षेत्रीय समाधान भी चिंता का व्यापक विषय है. हमारे पास बस केवल वह योजना नहीं है.’’

Trending news