भारतीय राजदूत ने कहा, ट्रंप ने किया साफ, कश्मीर पर मध्यस्थता प्रस्ताव अब विचाराधीन नहीं
Advertisement
trendingNow1562526

भारतीय राजदूत ने कहा, ट्रंप ने किया साफ, कश्मीर पर मध्यस्थता प्रस्ताव अब विचाराधीन नहीं

पिछले दिनों इमरान खान के अमेरिकी दौरे के दौरान ट्रंप ने हैरान करने वाला दावा किया था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था.

अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: भारत ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साफ कर चुके हैं कि कश्मीर पर मध्यस्थता का प्रस्ताव अब विचाराधीन नहीं है. बता दें पिछले दिनों इमरान खान के अमेरिकी दौरे के दौरान ट्रंप ने हैरान करने वाला दावा किया था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था. हालांकि भारत ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया था. 

अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि अमेरिका की कश्मीर पर दशकों पुरानी नीति रही है कि वह मध्स्थता नहीं करेगा, बल्कि द्विपक्षीय स्तर पर मामले को सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान को प्रोस्ताहित करेगा. 

श्रृंगला ने अमेरिका के एक न्यूज चैनल से कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने बिल्कुल स्पष्ट कहा था कि जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता का उनका प्रस्ताव इस बात पर निर्भर करता है कि भारत और पाकिस्तान इसे स्वीकारते हैं या नहीं. चूंकि भारत ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया. इसलिए यह साफ है कि अब यह प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.’’ 

भारतीय राजदूत ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी इस मामले में साफ कर चुके हैं कि यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान को शिमला समझौते और लाहौर घोषणा पत्र के अनुसार, द्विपक्षीय आधार पर सुलझाना चाहिए.’ श्रृंगला ने कहा, 'इसलिए यह ऐसा मुद्दा है जो तीसरे पक्ष की मदद से नहीं सुलझाया जा सकता है. मैं मानता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे स्पष्ट कर दिया है.' 

एक सवाल के जवाब में श्रृंगला ने बताया कि कश्मीर को लेकर भारत सरकार की ओर से उठाए गए पाबंदियों जैसे कदम अस्थायी और एहतियाती हैं. 

Trending news