युगांडा में भूस्खलन से 31 लोगों की मौत
Advertisement

युगांडा में भूस्खलन से 31 लोगों की मौत

भारी बारिश के बाद गुरूवार पूर्वी युगांडा के बुडुडा जिले में काफी तबाही हुई. 

प्रतीकात्मक फोटो

कंपाला: पूर्वी युगांडा में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी. आपदा प्रबंधन के आयुक्त मार्टिन ओवोर ने बताया, ‘फिलहाल, 31 लोगों की मौत की पुष्टि की जाती है.’

इस भारी बारिश के बाद गुरूवार को काफी तबाही हुई. पूर्वी युगांडा के बुडुडा जिले के बुकालसी नगर में एक नदी में उफान के कारण स्था तथा नीय बाजारोंअन्य जगहों पर काफी पानी भर गया. प्राकृतिक आपदा और संघर्ष में समुदाय की मदद करने वाले एक संगठन के निदेशक नथान तुमुहमये ने बताया कि चार से पांच गांव और एक प्राथमिक विद्यालय के प्रभावित होने की आशंका है. युगांडा रेड क्रास की प्रवक्ता इरेने नकसिता ने गुरूवार को इस तबाही से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी जारी की थी. 

इस प्राकृतिक आपदा के बाद युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने ट्विटर पर लिखा, ‘बुडुडा जिले में भूस्खलन से भारी तबाही और कुछ लोगों की मौत की दुखद खबरें मिली हैं. सरकार ने प्रभावित इलाके के लिए बचाव टीमों को रवाना किया है.’

(इनपुट भाषा से)

Trending news